Hindi

Ambani फैमिली के इवेंट से SRK की दूरी ? आखिर कहां हैं शाहरुख खान

Hindi

अंबानी के बेहद करीब खान फैमिली

किंग खान और उनका परिवार हमेशा अंबानी फैमिली के कार्यक्रमों में पार्टीसिपेट करता है।

Image credits: instagram
Hindi

अनंत की प्री वेडिंग में शाहरुख खान ने दी परफॉरमेंस

गुजरात के जामनगर में अनंत और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में शाहरुख खान पूरी फैमिली के साथ शामिल हुए थे । इसमें एसआरके ने परफॉर्म किया था।

Image credits: Our own
Hindi

एंटीलिया में नहीं दिखे शाहरुख खान

वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान जुलाई के फर्स्ट वीक में आयोजित म्यूजिक सेरेमनी और हल्दी जैसे फंक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं। 

Image credits: social media
Hindi

म्यूजिक सेरेमनी में जस्टिन बीबर ने किया परफॉर्म

अंबानी-मर्चेंट फैमिली ने इस महीने एक मामेरू समारोह, एक म्यूजिक इवेंट, गरबा नाइट, अनंत और राधिका की हल्दी समारोह और एक ग्रह शांति पूजा की मेजबानी की है।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान ने दी डांस परफॉरमेंस

अनंत अंबानी की म्यूजिक सेरेमनी में सलमान खान भी शामिल हुए थे। उन्होंने किक मूवी के जुम्मे की रात है पर डांस भी किया था। 

Image credits: Social media
Hindi

रणबीर कपूर ने भी अंबानी इवेंट में शिरकत

 म्यूजिक सेरेमनी में  रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और आकाश अंबानी ने भी अपने मूव्स से मंच पर आग लगा दी।

Image credits: Our own
Hindi

अंबानी के घर खली शाहरुख खान की कमी

 अंबानी के घर इस महीने ( जुलाई 2024 ) में हुए अब तक तमाम इवेंट में शाहरुख कहीं नजर नहीं आए हैं ।

Image credits: Our own
Hindi

अमेरिका में वेकेशन एंजॉय कर रहे शाहरुख खान

बहरहाल शाहरुख खान और सुहाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इससे ये इंफॉमेशन मिलती हैं कि वे इस समय वे न्यूयॉर्क में हैं।

Image credits: facebook
Hindi

12 जुलाई से शुरु होंगे शादी के फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में 12 जुलाई से शुरु हो रही हैं। इसके बाद शुभ आशीर्वाद समारोह और मंगल उत्सव शादी का रिसेप्शन होगा। 

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान अनंत की वेडिंग के लिए लौंटेगे भारत

12 जुलाई से शुरु होने वाले अंबानी फंक्शन में शाहरुख खान और उनकी फैमिली शिरकत कर सकती है। इसके लिए वे श्योर भारत लौट आएंगे।

Image credits: instagram

इन 15 फिल्मों में दिख चुकीं श्वेता तिवारी, 3 सांसदों संग किया रोमांस!

अंबानी के तीनों बच्चों में सबसे महंगा अनंत का शादी कार्ड, जानें कीमत

मंजूर नहीं था बेवफा BF,एक्ट्रेस ने तोड़ी सगाई,फिर थामा शादीशुदा का हाथ

Anant Ambani की हल्दी, Mukesh Ambani को थामे दिखे आकाश