Hindi

इन 15 फिल्मों में दिख चुकीं श्वेता तिवारी, 3 सांसदों संग किया रोमांस!

Hindi

मदहोशी (2004)

यह श्वेता तिवारी की पहली फिल्म थी। तनवीर खान निर्देशित इस डिजास्टर फिल्म में जॉन अब्राहम- बिपाशा बसु मुख्य भूमिका में थे, जबकि श्वेता ने इसमें तबस्सुम नाम का किरदार निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

आबरा का डाबरा (2004)

धीरज कुमार निर्देशित इस फिल्म में सतीश कौशिक और हंशिका मोटवानी जैसे कलाकार थे। इस डिजास्टर फिल्म में श्वेता तिवारी ने शिवानी आर. सिंह का रोल किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

त्रिनेत्र (2008)

श्वेता तिवारी ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया था। यह नेपाली फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

हमार सैयां हिन्दुस्तानी (2008)

यह भोजपुरी फिल्म है, जिसमें श्वेता तिवारी रवि किशन (अब भाजपा सांसद) के साथ रोमांस करती नज़र आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कब आइबू अंगनवा हमार (2008)

इस भोजपुरी फिल्म में श्वेता तिवारी के अपोजिट मनोज तिवारी नज़र आए थे। वही मनोज तिवारी, जो अब भाजपा सांसद हैं। मनोज और श्वेता के रोमांस ने दर्शकों का दिल जीता था।

Image credits: Social Media
Hindi

ऐ भौजी के सिस्टर (2009)

यह भी भोजपुरी फिल्म है, जिसमें श्वेता तिवारी मनोज तिवारी के अपोजिट नज़र आई थीं। दोनों ने फिल्म में रोमांटिक सीन शेयर किए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अपनी बोली अपना देश (2009)

यह फिल्म पंजाबी में बनी थी। फिल्म में श्वेता तिवारी लीड रोल में थीं और उनके अपोजिट सरबजीत चीमा दिखाई दिए थे। गुरप्रीत घुग्गी और अरुण बाली की भी इसमें अहम् भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

देवरू (2009)

साधू कोकिला निर्देशित इस कन्नड़ फिल्म में दुनिया विजय और प्रगना जैसे कलाकार लीड रोल में थे। श्वेता तिवारी ने इस फिल्म के एक गाने में स्पेशल अपीयरेंस दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

बैनी और बबलू (2010)

केके मेनन और श्वेता तिवारी इस हिंदी फिल्म में लीड रोल में थे, जो बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी। फिल्म का निर्देशन युनुस सजावल ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

बिन बुलाए बाराती (2011)

आफताब शिवदासानी और प्रियंका कोठारी स्टारर इस फिल्म में श्वेता तिवारी रज्जो और रोज के किरदार में दिखाई दी थीं। चंद्रकांत सिंह निर्देशित यह फिल्म भी डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

मिले ना मिले हम (2011)

चिराग पासवान (अब भाजपा सांसद) और कंगना रनौत स्टारर इस फिल्म में श्वेता तिवारी ने आइटम नंबर 'किट्टो गिलहरी' में परफॉर्मेंस दी थी। गाने में चिराग पासवान भी उनके साथ दिखे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

मैरिड 2 अमेरिका (2012)

दिलीप शंकर निर्देशित यह फिल्म डिजास्टर थी। फिल्म में जैकी श्रॉफ, अर्चना पूरन सिंह, रघुवीर यादव जैसे कलाकर मुख्य भूमिका में थे। श्वेता तिवारी फिल्म में जैकी श्रॉफ की पत्नी बनी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

याद्यांची जात्रा (2012)

मिलिंद अरुण कडवे निर्देशित इस मराठी फिल्म में भारत जाधव और विनय आप्टे की मुख्य भूमिका थी। फिल्म में श्वेता तिवारी ने एक आइटम नंबर में परफॉर्म किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सल्तनत (2014)

इस पाकिस्तानी का निर्देशन सैयद फैजल बुखारी ने किया था और काशिफ महमूद और दीपक शिर्के जैसे कलाकार इसमें अहम् भूमिका में थे। श्वेता तिवारी भी इस डिजास्टर फिल्म का हिस्सा थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

मित्तरां दा ना चलदा (2023)

गिप्पी ग्रेवाल और तानिया स्टारर इस फिल्म में श्वेता तिवारी ने इंदु मित्तल नाम का किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन पंकज बत्रा ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सिंघम अगेन (2024)

यह अपकमिंग फिल्म है, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और अजय देवगन का इसमें लीड रोल है। श्वेता तिवारी इस फिल्म में एक इंटेलिजेंस ऑफिसर के रोल में नज़र आएंगी।

Image Credits: Social Media