Hindi

मंजूर नहीं था बेवफा BF,एक्ट्रेस ने तोड़ी सगाई,फिर थामा शादीशुदा का हाथ

Hindi

संगीता बिजलानी का बर्थडे

बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी 9 जुलाई को अपना 64 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं ।

Image credits: sangeeta bijlani instagram
Hindi

संगीता बिजलानी और सलमान खान की टूटी सगाई

संगीता बिजलानी की सलमान खान से एंगेजमेंट हो गई थी। मैरिज कार्ड भी छप गए थे, लेकिन एक्टर के कथित अफेयर की वजह से सगाई टूट गईं।

Image credits: sangeeta bijlani instagram
Hindi

सोमी अली की वजह से टूटी सलमान से सगाई

पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली ने खुलासा किया था कि संगीता बिजलानी ने उन्हें और सलमान को होटल के कमरे में पकड़ लिया था। इस वजह से सगाई तोड़ दी थी।

Image credits: sangeeta bijlani instagram
Hindi

सलमान खान को रंगे हाथों पकड़ा ?

संगीता बिजलानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के कुछ समय पहले मुझे शक हो गया था। जब सलमान को फॉलो करना शुरु किया था, तो शक सच में बदल गया ।

Image credits: sangeeta bijlani instagram
Hindi

सलमान से तोड़ा हर रिश्ता

संगीता ने बताया था कि उस समय उन्हें लगा कि सलमान शादी तो क्या बॉय फ्रेंड के लायक भी नहीं थे। इसके बाद उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था ।

Image credits: sangeeta bijlani instagram
Hindi

अज़हर के करीब आईं संगीता बिजलानी

सलमान खान से अलग होने के बावजूद एक एड शूट के दौरान अज़हर के साथ उनकी नजदीकियां बढ़ी, दोनों ने साल 1996 में शादी कर ली थी।

Image credits: instagram
Hindi

अज़हर और संगीता बिजलानी हुए अलग

संगीता और अज़हर की शादी तकरीबन 14 सालों तक चली। साल 2010 में मतभेद बढ़ने पर उन्होंने तलाक ले लिया था ।

Image credits: X/Sangeeta Bijlani

Anant Ambani की हल्दी, Mukesh Ambani को थामे दिखे आकाश

Kalki 2898 AD की सुनामी के बीच इस फिल्म ने की बंपर कमाई, बजट बस 12 CR

ये म्यूजिक डायरेक्टर कर रहा Smriti Mandhana को डेट, जानें दोनों की NW

देश में इन 8 फिल्मों ने कमाए 500 करोड़+, Kalki 2898 AD टॉप 2 में नहीं