टीम इंडिया में वीमैन क्रिकेट स्टार Smriti Mandhana ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की हैं।
Image credits: @Palash Muchhal instagram
Hindi
स्म़ति- पलाश के बीच लॉन्ग टाइम रिलेशनशिप
स्मृति मंधाना जिसे बीते 5 साल से डेट कर रही हैं, वे और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की टॉप सिंगर में शुमार पलक मुछाल के भाई पलाश मुछाल हैं।
Image credits: @Palash Muchhal instagram
Hindi
पलाश- स्मृति कर सकते हैं शादी का ऐलान ?
स्मृति मंधाना, पलाश की हालिया पोस्ट ये बताने के लिए काफी है कि वे अब जल्द ही कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं । ऐसे में दोनों की नेटवर्थ की जानकारी हम आपको दे रहे हैं।
Image credits: @Palash Muchhal instagram
Hindi
फिल्में भी प्रोड्यूस करते हैं पलाश मुछाल
पलाश मुछाल खुद भी संगीत की दुनिया से जुड़े हुए हैं। वे म्यूजिक डायरेक्टर के अलावा फिल्म मेकिंग से भी जुड़े हुए हैं।
Image credits: @Palash Muchhal instagram
Hindi
पलाश की नेटवर्थ
पलाश मुछाल की नेटवर्थ 20 से 41 करोड़ रुपये ( एनडीटीवी की रिपोर्ट) के बीच होने का अनुमान जताया गया है।
Image credits: @Palash Muchhal instagram
Hindi
टॉप वी मैन क्रिकेटर में शुमार हैं स्मृति मंधाना
वहीं स्मृति मंधाना तो टीम इंडिया की टॉप प्लेयर में शुमार की जाती हैं। उन्हें WPL के लिए आरसीबी ने 3.40 करोड़ में खरीदा है।
Image credits: @Palash Muchhal instagram
Hindi
स्मृति मंधाना की नेटवर्थ
स्मृति मंधाना की कुल नेटवर्थ 33.30 करोड़ रुपए हैं। वे क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करती हैं।