Hindi

Viral Pics: Sonakshi को विदा करते Shatrughan Sinha की हुई थी ऐसी हालत

Hindi

ज़हीर इकबाल-सोनाक्षी ने की शादी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने बीते महीने की 23 तारीख को रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इसी दिन शाम को कपल ने शानदार रिसेप्शन दिया था।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की हनीमून की तस्वीरें

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बाद हनीमून के लिए पहुंचे थे। उन्होंने स्विमिंग पूल से कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं।

Image credits: instagram
Hindi

सोनाक्षी को विदा करते इमोशनल हुईं पूनम सिन्हा

हनीमून से लौटने के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा ने दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की हैं । उन्होंने बताया कि कैसे मां पूनम सिन्हा उनकी विदाई के वक्त इमोशनल हो गई थीं।

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram
Hindi

सोनाक्षी से गले लगकर रोईं पूनम सिन्हा

सोनाक्षी ने खुलासा किया, "शादी वाले दिन मां रोने लगी थी। वे बहुत सदमे में थी, मैंने उनसे कहा 'मां, चिंता मत करो... जुहू से बांद्रा केवल 25 मिनट।'"

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram
Hindi

पिता शत्रुघ्न सिन्हा दिखे गमगीन

सोनाक्षी ने अपने पापा शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इसमें वे पिता के कंधे पर झुकी हुई थीं।

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram
Hindi

सोनाक्षी को सता रही घर की याद

वहीं सोनाक्षी ने खुले दिल से एक्सेप्ट किया है कि ससुराल में उन्हें अपनी मां और पिता की बहुत याद आती है।

Image credits: Instagram
Hindi

सिंधी करी को भी मिस कर रहीं सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी ने कहा, “आज घर को ज्यादा ही याद कर रही हूं, इसलिए मैं खुद से भी यही बात कह रही हूं। उम्मीद है कि रविवार को घर पर सिंधी करी बनी होगी... जल्द ही मिलते हैं... ज़ूम ज़ूम ज़ूम।

Image credits: @Sonakshi Sinha instagram

Anant- Radhika का संगीत, Ambani की बहू ने इस एक्ट्रेस को किया था कॉपी

Kalki 2898 AD 800 करोड़ के क्लब में शामिल, भारत में कमा डाले इतने CR

Janhvi Kapoor के पापा दिखने लगने लगे Young, धांसू लुक ने किया सरप्राइज

कितनी पढ़ी-लिखी हैं राधिका मर्चेंट, जानिए कितनी संपत्ति की हैं मालकिन?