Hindi

Kalki 2898 AD की सुनामी के बीच इस फिल्म ने की बंपर कमाई, बजट बस 12 CR

Hindi

पंजाबी फिल्म 'जट एंड जूलियट 3' की शानदार कमाई

बॉक्स ऑफिस पर 'Kalki 2898 AD' की तूफानी कमाई के बीच पंजाबी फिल्म 'जट एंड जूलियट 3' का कलेक्शन हैरान कर रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

10 दिन में 100 करोड़ के करीब पहुंची 'जट एंड जूलियट 3'

'जट एंड जूलियट 3' 10 दिन के अंदर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए की कमाई के करीब पहुंच गए हैं। जी हां रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 80 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दूसरे वीकेंड में 'जट एंड जूलियट 3' ने कितनी कमाई की

बताया जा रहा है कि 'जट एंड जूलियट 3' ने दूसरे वीकेंड वर्ल्डवाइड जहां 15.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया तो वहीं इसका भारत में कलेक्शन 7.20 करोड़ रुपए रहा।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत और ओवरसीज दोनों मार्केट में 'जट एंड जूलियट 3' की कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'जट एंड जूलियट 3' ने भारत से ज्यादा कमाई विदेशों में की है। बताया जा रहा है कि भारत में फिल्म ने 35 करोड़ कमाए हैं तो विदेशों में इसकी कमाई 45 करोड़ रुपए रही।

Image credits: Social Media
Hindi

पंजाब की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी 'जट एंड जूलियट 3'

'जट एंड जूलियट 3' 10 दिन में ही पंजाब की दूसरी सबसे कमाऊ फ़िल्म बन गई है। इस लिस्ट 'कैरी ऑन जट्टा 3' और 'मस्ताने' टॉप पर हैं, जिनकी कमाई क्रमशः 102 करोड़ और 74 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कितने में बनी है 'जट एंड जूलियट 3'

'जट एंड जूलियट 3' के निर्देशक जगदीप सिद्धू हैं। जबकि इसमें नीरू बाजवा, दिलजीत दोसांझ और जैस्मिन बाजवा की मुख्य भूमिका है। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट करीब 12 करोड़ रुपए है।

Image credits: Social Media

ये म्यूजिक डायरेक्टर कर रहा Smriti Mandhana को डेट, जानें दोनों की NW

देश में इन 8 फिल्मों ने कमाए 500 करोड़+, Kalki 2898 AD टॉप 2 में नहीं

Pawan Singh की लाल घाघरा एक्ट्रेस ने मोनोकिनी में दिखाया किलर लुक

धोनी और उनकी बीवी साक्षी की इकलौती फीचर फिल्म, BO पर गिरी थी औंधे मुंह