बॉक्स ऑफिस पर 'Kalki 2898 AD' की तूफानी कमाई के बीच पंजाबी फिल्म 'जट एंड जूलियट 3' का कलेक्शन हैरान कर रहा है।
'जट एंड जूलियट 3' 10 दिन के अंदर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपए की कमाई के करीब पहुंच गए हैं। जी हां रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 80 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
बताया जा रहा है कि 'जट एंड जूलियट 3' ने दूसरे वीकेंड वर्ल्डवाइड जहां 15.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया तो वहीं इसका भारत में कलेक्शन 7.20 करोड़ रुपए रहा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'जट एंड जूलियट 3' ने भारत से ज्यादा कमाई विदेशों में की है। बताया जा रहा है कि भारत में फिल्म ने 35 करोड़ कमाए हैं तो विदेशों में इसकी कमाई 45 करोड़ रुपए रही।
'जट एंड जूलियट 3' 10 दिन में ही पंजाब की दूसरी सबसे कमाऊ फ़िल्म बन गई है। इस लिस्ट 'कैरी ऑन जट्टा 3' और 'मस्ताने' टॉप पर हैं, जिनकी कमाई क्रमशः 102 करोड़ और 74 करोड़ रुपए रही थी।
'जट एंड जूलियट 3' के निर्देशक जगदीप सिद्धू हैं। जबकि इसमें नीरू बाजवा, दिलजीत दोसांझ और जैस्मिन बाजवा की मुख्य भूमिका है। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट करीब 12 करोड़ रुपए है।