Hindi

राधिका को लगी मेहंदी, अंबानी की महफिल में मर्चेंट लेडीज पड़ी सबपर भरी

Hindi

राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चा जोरों पर है। इसी बीच खबर है कि बुधवार को अंबानी की होना वाली बहू राधिका के हाथों में मेहंदी लगाई गई। 

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट की बहन का मेहंदी लुक

राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी में बड़ी बहन अंजली मर्चेंट ने डुअल-टोन लहंगा, चोली और नारंगी दुपट्टा कैरी किया था। लहंगा पीले रंग का था जिस पर सुनहरे रंग का काम किया गया था। 

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट की मां

राधिका मर्चेंट की मां शैला ने गुलाबी रंग की घाघरा चोली पहनी थी। लहंगे में फूलों की कढ़ाई की थी, जबकि चोली पर सितारे लगे थे। उन्होंने हार, मांग टीका और मैचिंग बालियां कैरी की थी।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट की मेहंदी की फोटोज

राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी की फोटो सामने आई है। उनकी दोस्त ने हाथों में लगी मेहंदी की फोटोज शोयर की है। मेहंदी सेरेमनी में अंबानी-मर्चेंट फैमिली और करीबी शामिल हुए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट का हल्दी सेरेमनी लुक

आपको बता दें कि सोमवार को राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी हुई। इसमें कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए। इस मौके पर राधिका फूलों से बना दुपट्टा ओढ़े बहुत खूबसूरत दिखीं।

Image credits: instagram
Hindi

अनंत-राधिका की गरबा नाइट

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बुधवार को दिन में मेहंदी सेरेमनी के बाद शाम को एंटिलिया में धमाकेदार गरबा नाइट का आयोजन किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड सेलेब्स भी हिस्सा ले सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेट की शादी

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कपल की शादी में देश-विदेश से मेहमान पहुंचेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

3 दिन चलेगी अनंत-राधिका की शादी

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी 3 दिन चलेंगी। 12 जुलाई को फेरे होंगे। 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह होगा और 14 को ग्रैंड रिसेप्शन होगा।

Image credits: instagram

संस्कारी बाबू ने करियर में की ये दो बड़ी भूल, अब पर्दें से हुए गायब

51 साल की एक्ट्रेस ने की तीसरी शादी, जवान बेटी ने खुद पढ़वाया निकाह

10 सबसे कमाऊ पंजाबी फ़िल्में, 4 तो अकेले दिलजीत दोसांझ की

Kareena ने Monokini में दिखाया हॉट लुक, Bebo के अंदाज़ पर फिदा हुए फैन