Hindi

Kareena ने Monokini में दिखाया हॉट लुक, Bebo के अंदाज़ पर फिदा हुए फैन

Hindi

ग्रीस में वेकेशन एंजॉय कर रहीं करीना

करीना कपूर खान फिलहाल अपने हैंडसम पति सैफ अली खान (  Saif Ali Khan ) और प्यारे बेटों तैमूर और जेह ( Taimur and Jeh ) के साथ ग्रीस में छुट्टियां मना रही हैं।

Image credits: @Kareena Kapoor Khan instagram
Hindi

करीना कपूर खान ने किया पोस्ट

करीना ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है। उन्होंने फोटो को कैप्शन दिया, "क्या आज सोमवार है ?"

Image credits: @Kareena Kapoor Khan instagram
Hindi

करीना ने मोनोकिनी में शेयर की तस्वीर

करीना ने नेकलाइन वाली ग्रीन मोनोकिनी पहनी हुई थी । करीना ने अपने स्विमवीयर के ऊपर शॉर्ट लाइनिंग शर्ट पहनी हुई है।

Image credits: @Kareena Kapoor Khan instagram
Hindi

हॉट लुक में दिखी करीना कपूर खान

करीना इस तस्वीर में अपने सुडौल टांगें फ्लान्ट करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप, सनग्लासेस और हैवी रिंग के साथ लुक कंपलीट किया है।

Image credits: @Kareena Kapoor Khan instagram
Hindi

करिश्मा कपूर ने लिखा स्पेशल मैसेज

करीना की इस पोस्ट को साढ़े चार लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं उनकी करिश्मा ने लिखा- "हर कोई आपका सोमवार चाहता है,"

Image credits: @Kareena Kapoor Khan instagram
Hindi

करीना कपूर खान की अपकमिंग मूवी

करीना कपूर खान की पाइपलाइन में शशांक घोष की  वीरे दी वेडिंग 2 हैं।  वहीं एक्ट्रेस करण जौरह की तख्त में भी लीड एक्ट्रेस का रोल निभा रही हैं।   

Image credits: @Kareena Kapoor Khan instagram

Ambani फैमिली के इवेंट से SRK की दूरी ? आखिर कहां हैं शाहरुख खान

इन 15 फिल्मों में दिख चुकीं श्वेता तिवारी, 3 सांसदों संग किया रोमांस!

अंबानी के तीनों बच्चों में सबसे महंगा अनंत का शादी कार्ड, जानें कीमत

मंजूर नहीं था बेवफा BF,एक्ट्रेस ने तोड़ी सगाई,फिर थामा शादीशुदा का हाथ