Anant Ambani के सबसे खास मेहमान होंगे ये बॉलीवुड स्टार,चौंका देंगे नाम
Hindi

Anant Ambani के सबसे खास मेहमान होंगे ये बॉलीवुड स्टार,चौंका देंगे नाम

12 जुलाई से शुरु होंगे आयोजन
Hindi

12 जुलाई से शुरु होंगे आयोजन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में 12 जुलाई से शुरु होगीं । 13 जुलाई को, शुभ आशीर्वाद और 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।

Image credits: facebook
अंबानी फैमिली के बेहद करीब हैं बॉलीवुड स्टार
Hindi

अंबानी फैमिली के बेहद करीब हैं बॉलीवुड स्टार

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में बॉलीवुड से कुछ खास मेहमान जरुर शामिल होंगे। दरअसल कुछ टॉप स्टार मुकेश अंबानी फैमिली के बेहद करीब हैं।

Image credits: social media
अमिताभ बच्चन को पूरी रिस्पेक्ट देते हैं मुकेश अंबानी
Hindi

अमिताभ बच्चन को पूरी रिस्पेक्ट देते हैं मुकेश अंबानी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन तो धीरू भाई अंबानी के समय से इस फैमिली के करीब हैं। अंबानी के हर फंक्शन में बच्चन परिवार मौजूद रहता है।

Image credits: facebook
Hindi

खान फैमिली होती है अंबानी के स्पेशल गेस्ट

शाहरुख खान तो अंबानी के इवेंट में पूरी फैमिली के साथ मौजूद रहते हैं । इटली में अनंत अंबानी की दूसरे प्री वेडिंग में आर्यन, सुहाना किंग खान और गौरी खान ने शिरकत की थी।

Image credits: facebook
Hindi

सलमान खान की आकाश, अनंत से बेहतरीन बॉन्डिंग

सलमान खान भी अंबानी फैमिली के बेहद करीब हैं। मुकेश अंबानी के दोनों बेटों के साथ बेहतरीन बॉन्डिग रखते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

आकाश-अनंत के साथ रणबीर कपूर का रिश्ता

रणबीर कपूर और आकाश अंबानी भी अच्छे दोस्त हैं । वे अनंत अंबानी के साथ बेहतर बॉन्डिंग रखते हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

प्रियंका चोपड़ा नहीं करती अंबानी फैमिली के इवेंट को मिस

ईशा अंबानी और प्रियंका चोपड़ा भी बहुत अच्छी दोस्त हैं। अंबानी की बेटी एक्ट्रेस बड़ी सिस्टर की तरह मानती हैं। वे अंबानी फैमिली के इवेंट में शामिल होने अमेरिका से भारत आती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

परिणीति चोपड़ा भी अंबानी की फेवरेट लिस्ट में शुमार

परिणीति चोपड़ा भी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की क्लोज़ फ्रेंड हैं। वे राघव चड्ढा की दुल्हनियां के लिए अपने हाथों आइसक्रीम जमा चुकी हैं।

Image credits: facebook
Hindi

ईशा अंबानी की क्लोज़ फ्रेंड हैं कियारा आडवाणी

कियारा अडवाणी, ईशा अंबानी की बेस्ट फ्रेंड हैं। दोनों ने साथ में स्कूलिंग की है। अंबानी के हर इवेंट में एक्ट्रेस को स्पेशल invitation मिलता है।

Image credits: facebook
Hindi

ऐश्वर्या रॉय और नीता अंबानी है अच्छी दोस्त

ऐश्वर्या रॉय बच्चन की नीता अंबानी के साथ क्लोज़ बॉन्डिंग हैं। बच्चन फैमिली की बहू की आगवानी वे खुद करती हैं।

Image credits: facebook
Hindi

नवाब साहब की फैमिली भी होती है अंबानी की खास मेहमान

सैफ अली खान ही नहीं करीना कपूर खान को भी अंबानी फैमिली का  खाास आमंत्रण  मिलता है । 
 


 

Image credits: facebook
Hindi

आमिर खान भी निभाते हैं अंबानी से रिश्ता

अंबानी फैमिली के आमंत्रण पर Aamir Khan भी इंकार नहीं कर पाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इंडियन ट्रेडीशन में रची बसी होगी शादी

अंबानी फैमिली के इवेंट में हमेशा से इंडियन ट्रेडीशन को सबसे ऊपर रखा जाता है। अनंत की पूरी शादी में भारतीय परिधान ही ड्रेस कोड रखा गया है।

Image credits: social media

Anant Ambani, Radhika के संगीत में ये दो सिंगर लगाएंगे पंजाबी तड़का

Ambani की शादी में Justin Bieber,फीस उड़ा देगी होश, बन जाए पूरी कॉलोनी

सोने का बांधनी घाघरा, पल्लू पर दुर्गा श्लोक, मामेरा में छाई अंबानी बहू

7 दिन 700Cr, कल्कि 2898 ए़़डी SRK की इन 2 मूवी को मात देने इतने करीब