Hindi

Anant Pre Wedding: अंदर से इतना खूबसूरत है जामनगर Reliance Greens

Hindi

1 से 3 मार्च तक आयोजित है वेडिंग सेरेमनी

 अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी जामनगर में आयोजित है। अंबानी ने यहीं से अपने कारोबार की शुरुआत की थी।  

Image credits: social media
Hindi

फूलों से लदा दिखा रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स

जामनगर से ही धीरू भाई अंबानी और मुकेश अंबानी ने रिफाइनरी कार्य की शुरुआत की थी।अब इसका नाम रिलायंस ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स है। 

Image credits: social media
Hindi

सिंपल और खूबसूरत प्री वेडिंग कार्ड

फ्लावर प्रिंटेड कार्ड में अनंत का अ और राधिका का र लिखा गया है।

Image credits: social media
Hindi

हर हिस्से को करीने से सजाया

प्री वेडिंग सेरेमनी के लिए जामनगर की इवेंट लोकेशन को स्वर्ग की तरह सजाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

बेहद खूबसूरती से सजाया गया प्री वेडिंग लोकेशन

अंबानी फैमिली ने जामनगर में ही अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री वेडिंग सेरेमनी रखी है। यहां फाउंटेन एरिया को पिंक, व्हाइट, ब्लू फ्लावर से सजाया गया है ।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट पिकॉक और वटरफ्लाई प्रिेंटेड वॉल लोगों को अट्रेक्ट कर रही है।

Image credits: social media
Hindi

मनीष मल्होत्रा ने जामनगर की इवेंट लोकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं।

Image credits: social media
Hindi

दरवाज़े के हैंडल को हाथी के सूढ़ का आकार दिया गया है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू फ्लावर व्हाइट फ्लावर पॉट मेहमानों को खूब अट्रेक्ट कर रहा है।

Image credits: social media
Hindi

वॉल पर वाइल्ड पेंटिंग बनाई गई है, जो इस इवेंट की थीम भी है।

Image credits: social media
Hindi

दीवारों पर पक्षी और फूल- पत्ती को भी सजाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

झूमर और फ्लावर डेकोरेशन गेस्ट को बहुत पसंद आ रहा है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग के लिए रिलांयस ग्रीन कॉम्प्लेक्स किसी इंद्र की सभा से कम नहीं दिखाई दे रहा है। 

Image credits: social media

Ambani Weddings में गाने वाले 5 सबसे महंगे सिंगर, इस नं. पर हैं रिहाना

अंबानी फैमिली के बेहद खास हैं ये 9 बॉलीवुड स्टार, 4 हीरोइनें भी शामिल

अनन्या कूल तो Disha Patani का हॉट अंदाज़, जामनगर शिफ्ट हुआ बॉलीवुड !

4 साल में एक बार आता है इन 6 सेलेब्स का जन्मदिन