Ambani Weddings में गाने वाले 5 सबसे महंगे सिंगर, इस नं. पर हैं रिहाना
Entertainment news Mar 03 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
अंबानी इवेंट के रिहाना ने लिए 74 करोड़?
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में इंटरनेशनल सिंगर रिहाना ने परफॉर्म किया। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इसके लिए 74 करोड़ रुपए का मेहनताना लिया।
Image credits: Social Media
Hindi
आमतौर पर कितनी होती है रिहाना की फीस
रिपोर्ट्स की मानें तो रिहाना शादियों में परफॉर्मेंस के लिए 1.5 मिलियन डॉलर से 8 मिलियन डॉलर (12-66 करोड़ रुपए) लेती हैं। आगे जानिए 4 और सबसे महंगे सिंगर्स के बारे में...
Image credits: Social Media
Hindi
बियोंसे की फीस 30 करोड़ रुपए से ज्यादा
बताया जाता है कि 2018 में जब बियोंसे ने मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के संगीत में परफॉर्म किया था, तब उन्होंने 4 मिलियन डॉलर (लगभग 33 करोड़ रुपए) चार्ज किए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
मैरून 5 की फीस हैरान करने वाली
2019 में आकाश अंबानी के मंगल पर्व सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए एडम लेवाइन लेड मैरून 5 ने करीब 1-1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 8-12 करोड़ रुपए) चार्ज किए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
जॉन लीजेंड की फीस करीब 8 करोड़ रुपए
ईशा अंबानी की सगाई में जॉन लीजेंड ने परफॉर्म किया था। उनकी फीस का खुलासा नहीं हुआ। वे शादियों के लिए ट्रेवल और प्रोडक्शन कॉस्ट को छोड़कर 1 मिलियन डॉलर (8 करोड़ रुपए) चार्ज करते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
क्रिस मार्टिन की फीस करोड़ों में होती है
क्रिस मार्टिन ने आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में परफॉर्म किया था। उनकी फीस का खुलासा नहीं हुआ। लेकिन वे प्राइवेट इवेंट के 999999 डॉलर (करीब 8 करोड़ रु.) लेते हैं।