Ambani Weddings में गाने वाले 5 सबसे महंगे सिंगर, इस नं. पर हैं रिहाना
Hindi

Ambani Weddings में गाने वाले 5 सबसे महंगे सिंगर, इस नं. पर हैं रिहाना

अंबानी इवेंट के रिहाना ने लिए 74 करोड़?
Hindi

अंबानी इवेंट के रिहाना ने लिए 74 करोड़?

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में इंटरनेशनल सिंगर रिहाना ने परफॉर्म किया। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इसके लिए 74 करोड़ रुपए का मेहनताना लिया।

Image credits: Social Media
आमतौर पर कितनी होती है रिहाना की फीस
Hindi

आमतौर पर कितनी होती है रिहाना की फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो रिहाना शादियों में परफॉर्मेंस के लिए 1.5 मिलियन डॉलर से 8 मिलियन डॉलर (12-66 करोड़ रुपए) लेती हैं। आगे जानिए 4 और सबसे महंगे सिंगर्स के बारे में...

Image credits: Social Media
बियोंसे की फीस 30 करोड़ रुपए से ज्यादा
Hindi

बियोंसे की फीस 30 करोड़ रुपए से ज्यादा

बताया जाता है कि 2018 में जब बियोंसे ने मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के संगीत में परफॉर्म किया था, तब उन्होंने 4 मिलियन डॉलर (लगभग 33 करोड़ रुपए) चार्ज किए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

मैरून 5 की फीस हैरान करने वाली

2019 में आकाश अंबानी के मंगल पर्व सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए एडम लेवाइन लेड मैरून 5 ने करीब 1-1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 8-12 करोड़ रुपए) चार्ज किए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

जॉन लीजेंड की फीस करीब 8 करोड़ रुपए

ईशा अंबानी की सगाई में जॉन लीजेंड ने परफॉर्म किया था। उनकी फीस का खुलासा नहीं हुआ। वे शादियों के लिए ट्रेवल और प्रोडक्शन कॉस्ट को छोड़कर 1 मिलियन डॉलर (8 करोड़ रुपए) चार्ज करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्रिस मार्टिन की फीस करोड़ों में होती है

क्रिस मार्टिन ने आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में परफॉर्म किया था। उनकी फीस का खुलासा नहीं हुआ। लेकिन वे प्राइवेट इवेंट के 999999 डॉलर (करीब 8 करोड़ रु.) लेते हैं।

Image credits: Social Media

अंबानी फैमिली के बेहद खास हैं ये 9 बॉलीवुड स्टार, 4 हीरोइनें भी शामिल

अनन्या कूल तो Disha Patani का हॉट अंदाज़, जामनगर शिफ्ट हुआ बॉलीवुड !

4 साल में एक बार आता है इन 6 सेलेब्स का जन्मदिन

कुछ महीने भी नहीं टिकी इन 9 कपल की शादी, एक तो 12 दिन ही टूट गई