2023 के 8 हाईएस्ट ग्रॉसर्स विलेन, एक ने पाकिस्तानी बन 1700 करोड़+ कमाए
Entertainment news Dec 24 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
विजय सेतुपति
विजय सेतुपति ने शाहरुख़ खान स्टारर 'जवान' में विलेन काली का रोल निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1152 करोड़ रुपए की कमाई की।
Image credits: Social Media
Hindi
जॉन अब्राहम
वैसे तो जॉन हीरो हैं। लेकिन फिल्म 'पठान' में उन्होंने विलेन जिम का रोल निभाया, जिसकी खूब सराहना हुई। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की कमाई लगभग 1050 करोड़ रुपए रही।
Image credits: Social Media
Hindi
मनीष वाधवा
मनीष वाधवा ने 'ग़दर 2' में पाकिस्तानी जनरल हामिद इकबाल और 'पठान' में पाकिस्तानी जनरल कादिर का रोल निभाया। दोनों फिल्मों ने मिलकर 1737.8 करोड़ रुपए कमाए।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉबी देओल
रणबीर कपूर स्टार 'एनिमल' में विलेन अबरार के रोल में बॉबी देओल को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 862.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।
Image credits: Social Media
Hindi
संजय दत्त
थलापति विजय स्टारर 'Leo' में संजय दत्त ने विलेन एंटनी दास का किरदार निभाकर अपनी छाप छोड़ी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 618.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
Image credits: Social Media
Hindi
अर्जुन सरजा
अर्जुन सरजा ने वर्ल्डवाइड 618.5 करोड़ रुपए कमाने वाली 'Leo' में विलेन हेरोल्ड दास की भूमिका निभाई, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
Image credits: Social Media
Hindi
विनायकन
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में विलेन वर्मन का रोल विनायकन ने निभाया, जिसे खूब सराहना मिली। इस फिल्म का कलेक्शन वर्ल्डवाइड 605.8 करोड़ रुपए रहा।
Image credits: Social Media
Hindi
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी ने सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' में ISI के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर जनरल आतिश रहमान का रोल निभाया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 466 करोड़ रुपए की कमाई की।