Hindi

नहीं रहे इमरोज़, 40 साल तक बिना शादी अमृता प्रीतम संग रहे थे

Hindi

नहीं रहे दिग्गज कवि इमरोज़

दिग्गज कवि इमरोज़ नहीं रहे। 97 साल की उम्र में 22 दिसंबर (शुक्रवार) को उन्होंने अंतिम सांस ली।

Image credits: Social Media
Hindi

इमरोज़ के निधन की वजह

रिपोर्ट्स की मानें तो इमरोज़ कुछ समय से उम्र संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें खाना तक पाइप के जरिए दिया जा रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

अमृता प्रीतम संग था इमरोज़ का रिश्ता

इमरोज़ को दिवंगत कवयित्री और उपन्यासकार अमृता प्रीतम के साथ रिश्ते की वजह से ज्यादा जाना जाता था।

Image credits: Social Media
Hindi

40 साल तक अमृता प्रीतम संग रहे इमरोज़

बताया जाता है कि इमरोज़ 40 साल तक अमृता प्रीतम संग रहे। खास बात यह है कि उन्होंने कभी शादी नहीं की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिया कुंवर ने की अमृता-इमरोज़ के रिश्ते पर बात

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, कवयित्री अमिया कुंवर ने उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने इमरोज़ और अमृता प्रीतम के रिश्ते के बारे में भी बताया।

Image credits: Social Media
Hindi

अमृता प्रीतम को कभी नहीं भूले इमरोज़

अमिया के मुताबिक़, इमरोज़ कभी अमृता को नहीं भूल पाए। यहां तक कि जब कोई अमृता को 'थीं' जैसे शब्द बोलता था तो उन्हें बुरा लगता था। वे 'अमृता हैं, यहीं हैं' जैसे वाक्य बोला करते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

ल्यालपुर के रहने वाले थे इमरोज़

इमरोज़ का जन्म 26 जनवरी 1926 को पंजाब के ल्यालपुर (अब पाकिस्तान में) में हुआ था। उनका असली नाम इन्द्रजीत था।

Image credits: Social Media
Hindi

1996 में अमृता प्रीतम से जुड़े थे इमरोज़

1996 में इमरोज़ अमृता से जुड़े। तब अमृता ने नागमणि पत्रिका प्रकाशित की थी। इन्द्रजीत उनके साथ इलस्ट्रेटर के तौर पर जुड़े। यहीं से उनके इन्द्रजीत से इमरोज़ बनने का सफ़र शुरू हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

2005 में अमृता का निधन हो गया

अमृता प्रीतम का निधन 2005 में हुआ था। जिंदगी के आखिरी दिनों में अमृता और इमरोज़ साथ ही रहते थे। अमृता प्यार से इमरोज़ को जीत बुलाया करती थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

इमरोज़ ने अमृता पर किताब लिखी थी

इमरोज़ ने 'अमृता के लिए नज़्म जारी है' किताब लिखी, जिसे 2008 में पॉकेट बुक्स ने पब्लिश किया था। इससे पहले अमृता के निधन के बाद वे उन्हें समर्पित कर कविता और 4 किताबें लिख चुके थे।

Image credits: Social Media

आभा पॉल की कातिलाना अदाओं को दिखाती हैं ये कुछ तस्वीरें...

10 फ़िल्में एडवांस बुकिंग में पड़ीं सब पर भारी, टॉप 2 में बॉलीवुड नहीं

SRK की डंकी पर भारी प्रभास की सालार, एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़

बेहद आलीशान है रैपर Badshah का रेस्टारेंट, Gold कॉकटेल जैसे Highlights