Hindi

साल 2024 में आ रहीं Mirzapur, पंचायत सहित ये धांसू 9 Web Series

Hindi

सुपरहिट वेब सीरीज का आएगा सीक्वल

साल 2024 में कई वेब सीरीज का सीक्वल आने वाला है। इसमें पंचायत, मिर्जापुर, महारानी जैसे पॉप्युलर शो शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

Aashram

एनिमल स्टार बॉबी देओल के लीड रोल वाले आश्रम वेब सीरीज का चौथा सीज़न साल 2024 में रिलीज़ होगा। इसके पिछले सीज़न सुपरिहट रहे हैं। 

Image credits: social media
Hindi

Maharani season 3

हुमा कुरैशी के लीड रोल वाले महारानी वेब सीरीज के दोनों सीज़न सुपरहिट रहे थे। सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाला ये शो 2024 की तिमाही में रिलीज हो सकता है।

Image credits: social media
Hindi

Gullak

मिडिल फैमिली की कहानी कहता गुल्लक वेब सीरीज का चौथा सीजन साल 2024 के जनवरी महीने में रिलीज़ होगा। 

Image credits: social media
Hindi

Delhi Crime

नेट फ्लिक्स पर रिलीज होने वाले दिल्ली क्राइम का तीसरा सीज़न साल 2024 में दर्शकों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

Mirzapur

पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर का तीसरा सीज़न पहली तिमाही में रिलीज हो सकता है। ये अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगा ।

Image credits: social media
Hindi

Ops 2

पहले सीजन में बंपर सफलता हासिल करने वाले ऑप्स 3 का दूसरा सीज़न भी साल 2024 में रिलीज होने जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

Panchayat Web Series

अमेज़न प्राइम वीडियो पर पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीज़न भी साल 2024 में रिलीज होगा। फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है।

Image credits: social media
Hindi

Patal lok

अमेजन प्राइम पर ही पालाललोक का दूसरा सीजन भी रिलीज होने जा रहा है। इससे पहले कोरोनाकाल में इसका पहला सीजन खूब पसंद किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

The Family Man

मनोज वाजपेयी के लीड रोल वाले शो- द फैमिली मैन के तीसरे सीज़न का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।

Image credits: social media

2024 से पहले OTT पर देखें 8 वेब सीरीज,सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज

कौन हैं 29 साल की मानसी तक्षक, जो 'एनिमल' में हुईं रेप की शिकार

6 फिल्मों ने सबसे तेजी से कमाए 700 करोड़, TOP 3 में SRK की फिल्म नहीं

आभा पॉल और पूनम पांडे ने शेयर कीं हनीमून सुइट नंबर 911 की कुछ झलकियां