Hindi

इन 6 फिल्मों ने सबसे तेजी से कमाए 700 CR, TOP 3 में SRK की फिल्म नहीं

Hindi

6. एनिमल

रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' ने 10 दिन में वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

5. पठान

सिद्धार्थ आंनंद निर्देशित इस फिल्म ने 10 में दुनियाभर में 729 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में शाहरुख़ खान की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Facebook
Hindi

4. जवान

शाहरुख़ खान स्टारर और एटली कुमार निर्देशित इस फिल्म को 700 करोड़ का आंकड़ा छूने में 9 दिन लगे थे। फिल्म का 9 दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 711.06 करोड़ रुपए था।

Image credits: instagram
Hindi

3. RRR

राम चरण और जूनियर एनटीआर इस फिल्म के लीड हीरो हैं और एसएस राजामौली ने इसे निर्देशित किया है। फिल्म ने 7 दिन में वर्ल्डवाइड 709.50 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

2. KGF Chapter 2

प्रशांत नील निर्देशित इस फिल्म में मुख्य भूमिका यश की है। इस फिल्म ने 7 दिन में दुनियाभर में 702 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Facebook
Hindi

1. बाहुबली 2

एसएस राजामौली के निर्देशन वाली इस फिल्म में प्रभास और राणा दग्गुबती की मुख्य भूमिका है। फिल्म ने 5 दिन में वर्ल्डवाइड 707-717 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Facebook

आभा पॉल और पूनम पांडे ने शेयर कीं हनीमून सुइट नंबर 911 की कुछ झलकियां

तलाक की ख़बरों के बीच प्रियंका चोपड़ा की जेठानी ने किया किसी और को Kiss

Tejasswi Prakash की बॉडी हगिंग गाउन करें ट्राय,फिदा हो जाएगा हर लड़का!

इन 10 फिल्मों ने पहले हफ्ते की सबसे ज्यादा कमाई, Animal टॉप 5 में नहीं