Hindi

SRK की डंकी पर भारी प्रभास की सालार, एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़

Hindi

बॉक्स ऑफिस पर साल की सबसे बड़ी टक्कर

बॉक्स ऑफिस पर इस सप्ताह साल की सबसे बड़ी टक्कर होने जा रही है। शाहरुख़ खान की फिल्म 'डंकी' और प्रभास की मूवी 'सालार' एक दिन के अंतर से रिलीज हो रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास की सालार SRK की डंकी पर भारी पड़ रही

शुरुआती रुझानों को देखें तो प्रभास की फिल्म 'सालार' शाहरुख़ खान की मूवी 'डंकी' पर भारी पड़ रही है। अभी तक की एडवांस बुकिंग में 'सालार' ने 'डंकी' से ज्यादा कमाई की है।

Image credits: Social Media
Hindi

'डंकी' की एडवांस बुकिंग से हुई कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'डंकी' के अब तक 4.10 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। इसकी कमाई 11.65 करोड़ रुपए पहुंच गई है। माना जा रहा है कि यह आंकड़ा 16-18 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

'सालार' की एडवांस बुकिंग से हुई कमाई

दूसरी ओर 'सालार' ने एडवांस बुकिंग से 18.84 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। प्रभास स्टारर इस फिल्म के अब तक 8.75 लाख टिकट बुक हो चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शाहरुख़ खान लगाएंगे ब्लॉकबस्टर की हैट्रिक?

शाहरुख़ खान इस साल दो ब्लॉकबस्टर फ़िल्में (पठान और जवान) दे चुके हैं। राजकुमार हिरानी स्टारर उनकी फिल्म 'डंकी' से काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि यह भी ब्लॉकबस्टर साबित होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

प्रभास की HIT का 6 साल का इंतज़ार ख़त्म होगा?

प्रभास ने 'बाहुबली 2' (2017) के बाद सिर्फ फ्लॉप या डिजास्टर फ़िल्में दी हैं। ऐसे में 'सालार' उनके लिए करो या मरो सिचुएशन वाली फिल्म है। देखना यह है कि यह हिट होती है या नहीं।

Image credits: Social Media

बेहद आलीशान है रैपर Badshah का रेस्टारेंट, Gold कॉकटेल जैसे Highlights

साल 2024 में आ रहीं Mirzapur, पंचायत सहित ये धांसू 9 Web Series

2024 से पहले OTT पर देखें 8 वेब सीरीज,सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज

कौन हैं 29 साल की मानसी तक्षक, जो 'एनिमल' में हुईं रेप की शिकार