Hindi

बेहद आलीशान है रैपर Badshah का रेस्टारेंट,Gold मिक्स कॉकटेल Highlights

Hindi

रैपर बादशाह ने की फूड कोर्ट की शुरुआत

रैपर बादशाह ने चंडीगढ़ में रेस्टारेंट बिजनेस की शुरुआत की है। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल के मल्टी-ब्रांड फूड और ड्रिंक को भी लॉन्च किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

बेहद ल्गजीरियस है रेस्टारेंट

बादशाह का ये रेस्टारेंट चंडीगढ़ शहर के बीचों बीच सेक्टर-26 के पॉश एरिया में 9,000 वर्ग फुट में फैला है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

एक्सट्रा आर्डनरी है डाइनिंग एरिया

बादशाह के इस फूड कोर्ट में इंडियन स्टाइल डाइनिंग रेस्तरां सागो स्पाइस सिम्फनी, एक बेसमेंट पैन के तौर पर इनडोर फूड प्लेस बनाया गया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

रेस्टारेंट में शानदार लेदर डेकोरेशन का काम

इसके अलावा एशियाई कॉकटेल बार साइडेरा और एक ओपन कॉन्टिनेंटल लेबनानी रेस्तरां और लाउंज सेविले यहां बनाया गया है।  एलईडी लाइटिंग, फ्लोरोसेंट स्टाइल की वॉल तैयार की गई हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बादशाह के नाम पर मिलेगा स्पेशल ड्रिंक

सबसे इंटरस्टिंग बात यह है कि यहां रैपर के नाम पर बादशाही ड्रिंक मिलेगा, जिसे कॉकटेल तर्ज पर दूध, गुलाब, गुलकंद, क्रीम के साथ edible gold flakes के साथ तैयार किया गया है।

Image credits: Image: Varinder Chawla
Hindi

कई नए व्यंजन परोसे जाएंगे

मेन्यू में साबूदाना में सोना मुर्ग कबाब, लगन का मुर्ग, साबूदाना दाल मखनी, छुपा रुस्तम चुकंदर कबाब जैसे सिग्नेचर व्यंजन शामिल किए गए हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मिलावटी मसालों का नहीं होगा इस्तेमाल

बादशाह के रेस्टारेंट की स्पेशलिटी में घर में बने सॉस, ताज़े पिसे हुए मसालों का इस्तेमाल किए जाने की बात कही गई है। 

Image credits: SOCIAL MEDIA

साल 2024 में आ रहीं Mirzapur, पंचायत सहित ये धांसू 9 Web Series

2024 से पहले OTT पर देखें 8 वेब सीरीज,सस्पेंस-थ्रिलर का मिलेगा डबल डोज

कौन हैं 29 साल की मानसी तक्षक, जो 'एनिमल' में हुईं रेप की शिकार

6 फिल्मों ने सबसे तेजी से कमाए 700 करोड़, TOP 3 में SRK की फिल्म नहीं