रैपर बादशाह ने चंडीगढ़ में रेस्टारेंट बिजनेस की शुरुआत की है। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल के मल्टी-ब्रांड फूड और ड्रिंक को भी लॉन्च किया है।
बादशाह का ये रेस्टारेंट चंडीगढ़ शहर के बीचों बीच सेक्टर-26 के पॉश एरिया में 9,000 वर्ग फुट में फैला है।
बादशाह के इस फूड कोर्ट में इंडियन स्टाइल डाइनिंग रेस्तरां सागो स्पाइस सिम्फनी, एक बेसमेंट पैन के तौर पर इनडोर फूड प्लेस बनाया गया है।
इसके अलावा एशियाई कॉकटेल बार साइडेरा और एक ओपन कॉन्टिनेंटल लेबनानी रेस्तरां और लाउंज सेविले यहां बनाया गया है। एलईडी लाइटिंग, फ्लोरोसेंट स्टाइल की वॉल तैयार की गई हैं।
सबसे इंटरस्टिंग बात यह है कि यहां रैपर के नाम पर बादशाही ड्रिंक मिलेगा, जिसे कॉकटेल तर्ज पर दूध, गुलाब, गुलकंद, क्रीम के साथ edible gold flakes के साथ तैयार किया गया है।
मेन्यू में साबूदाना में सोना मुर्ग कबाब, लगन का मुर्ग, साबूदाना दाल मखनी, छुपा रुस्तम चुकंदर कबाब जैसे सिग्नेचर व्यंजन शामिल किए गए हैं।
बादशाह के रेस्टारेंट की स्पेशलिटी में घर में बने सॉस, ताज़े पिसे हुए मसालों का इस्तेमाल किए जाने की बात कही गई है।