अप्रैल का महीना बॉलीवुड के लिए डिजास्टर साबित हुआ। साउथ इंडियन फ़िल्में हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, साउथ फिल्मों की कमाई हिंदी के मुकाबले 47.94% ज्यादा है।
कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, बॉलीवुड फिल्मों ने मिलकर अप्रैल में 121 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह आंकड़ा तब है, 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' जैसी बड़ी फ़िल्में पर्दे पर आईं।
इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, साउथ इंडियन फिल्मों ने मिलकर अप्रैल में 179.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह हिंदी फिल्मों के मुकाबले 47.94 फीसदी ज्यादा है।
अगर इंडस्ट्री वाइज देखें तो अप्रैल में बॉलीवुड ने 121.27 करोड़, कॉलीवुड (तमिल) ने 42.95 करोड़, मॉलीवुड (मलयालम) ने 115.06 करोड़ और टॉलीवुड (तेलुगु) ने महज 21 करोड़ रुपए कमाए।
अगर अप्रैल 2024 की तुलना अप्रैल 2023 से करें तो बॉलीवुड के लिए यह साल पिछले साल से भी फीका रहा है। पिछले साल अप्रैल में हिंदी फिल्मों ने 130.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
बीते 8 साल में यह अप्रैल सबसे कमजोर रहा। बॉलीवुड ने 2016, 2017, 2018, 2019, 2022 और 2023 के अप्रैल में क्रमशः 403.97 CR, 627.03CR, 313.66 CR, 525 CR, 528.62 CR, 130.16 CR कमाए थे।