Hindi

8 साल में यह अप्रैल बॉलीवुड का सबसे डिजास्टर, साउथ ने 48% ज्यादा कमाए

Hindi

अप्रैल 2024 बॉलीवुड के लिए फिसड्डी साबित हुआ

अप्रैल का महीना बॉलीवुड के लिए डिजास्टर साबित हुआ। साउथ इंडियन फ़िल्में हिंदी फिल्मों पर भारी पड़ी हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक़, साउथ फिल्मों की कमाई हिंदी के मुकाबले 47.94% ज्यादा है।

Image credits: Social Media
Hindi

हिंदी फिल्मों ने अप्रैल में कुल कितनी कमाई की?

कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, बॉलीवुड फिल्मों ने मिलकर अप्रैल में 121 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह आंकड़ा तब है, 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' जैसी बड़ी फ़िल्में पर्दे पर आईं।

Image credits: Social Media
Hindi

साउथ इंडियन फिल्मों ने अप्रैल में कितने करोड़ कमाए?

इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, साउथ इंडियन फिल्मों ने मिलकर अप्रैल में 179.01 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह हिंदी फिल्मों के मुकाबले 47.94 फीसदी ज्यादा है।

Image credits: Social Media
Hindi

किस इंडस्ट्री ने अप्रैल में कितनी कमाई की?

अगर इंडस्ट्री वाइज देखें तो अप्रैल में बॉलीवुड ने 121.27 करोड़, कॉलीवुड (तमिल) ने 42.95 करोड़, मॉलीवुड (मलयालम) ने 115.06 करोड़ और टॉलीवुड (तेलुगु) ने महज 21 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉलीवुड के 2023 के मुकाबले फीका रहा अप्रैल

अगर अप्रैल 2024 की तुलना अप्रैल 2023 से करें तो बॉलीवुड के लिए यह साल पिछले साल से भी फीका रहा है। पिछले साल अप्रैल में हिंदी फिल्मों ने 130.15 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

बीते 8 साल का सबसे कमजोर अप्रैल इस साल रहा

बीते 8 साल में यह अप्रैल सबसे कमजोर रहा। बॉलीवुड ने 2016, 2017, 2018, 2019, 2022 और 2023 के अप्रैल में क्रमशः 403.97 CR, 627.03CR, 313.66 CR, 525 CR, 528.62 CR, 130.16 CR कमाए थे।

Image Credits: Social Media