Hindi

बंगाली एक्ट्रेस मधुमिता सरकार का बोल्ड और हॉट लुक हुआ वायरल

Hindi

मधुमिता सरकार ने बनाई एक्ट्रेस के तौर पर पहचान

मधुमिता सरकार ( Madhumita Sarkar ) ना केवल अपने हॉट अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं। वे अपनी एक्टिंग से भी पहचान बनाने में कामयाब हुई हैं।  

Image credits: madhumita sarkar Instagram
Hindi

मधुमिता सरकार ने डिफरेंट शेड्स की शेयर की तस्वीरें

मधुमिता सरकार ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिजलिंग लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं । 

Image credits: madhumita sarkar Instagram
Hindi

मधुमिता सरकार ने फ्लान्ट किए परफेक्ट कर्व्स

मधुमिता सरकार हाई स्लिट ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, लेटेस्ट फोटोशूट में सरकार ने डीप क्लीवेज और कर्व्स फ्लान्ट किए हैं।

Image credits: madhumita sarkar Instagram
Hindi

मधुमिता सरकार ने डिफरेंट एंगल में दिए पोज

मधुमिता सरकार ने ब्लैक स्टाइलिश आउटफिट में सेंसुअस लुक में कैमरे को पोज देते हुए दिख रही हैं। 

Image credits: madhumita sarkar Instagram
Hindi

मधुमिता सरकार का बिंदास अंदाज़

मधुमिता सरकार के रिवीलिंग आउटफिट में शेयर की गईं तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं।

Image credits: madhumita sarkar Instagram
Hindi

मधुमिता सरकार ने अनिमल प्रिंटेड टॉप में दिखाया बोल्ड लुक

मधुमिता सरकार ने एक अन्य रिवीलिंग एनिमल प्रिंटेड टॉप में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। वे इसमें अपना परफेक्ट फिगर फ्लान्ट करती दिख रही है। 

Image credits: madhumita sarkar Instagram
Hindi

मधुमिता सरकार ने कैरी की मैचिंग एसेसरीज

मधुमिता सरकार ने  ब्रेसलेट, खूबसूरत वॉच के साथ अपने इस लुक को पेयर किया है। मधुमिता ने इस डीपनेक एनिमल प्रिंटेड टॉप को बेज पेंट और ब्लैक हील्स के साथ जोड़ा है।

Image credits: madhumita sarkar Instagram
Hindi

मधुमिता सरकार का हॉट लुक हुआ वायरल

बंगाली एक्ट्रेस मधुमिता सरकार की लेटेस्ट हॉट और बोल्ड पिक्स ने इंटरनेट पर हलचल  बढ़ा दी है । फैंस उनकी पिक्स पर ज़ोरदार कॉमेंट कर रहे हैं । 

Image credits: madhumita sarkar Instagram
Hindi

मधुमिता सरकार की फैन फॉलोइंग

मधुमिता सरकार की इंस्टाग्राम पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। इस प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस को 2.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। उनकी हर पोस्ट पर फैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।

Image credits: madhumita sarkar Instagram

क्यों 400 Cr का घाटा करने के बाद भी इस एक्टर को मिली सबसे महंगी मूवीज

कौन है 32 साल का यह एक्टर, जिसने अपनी मां की दूसरी शादी करा दी?

इन 14 लोगों की है चांद पर जमीन, लिस्ट 6 इंडियन, 1 पाकिस्तानी भी

राखी सावंत के सामने क्या दूसरी लड़कियों से सेक्स करता था आदिल ?