Hindi

Monsoon में Monalisa, Besties के साथ दिए किलर पोज,अब सावन के लिए तैयार

Hindi

मानसून का वेलकम करती दिखीं मोनालिसा

देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। हरियाली की चादर भी बिछ गई है। ऐसे मौसम को मोनालिसा एंजॉय ना करें, ये तो पॉसिबल नहीं है। 

Image credits: @Monalisa instagram
Hindi

मोनालिसा ने दिए किलर पोज

100 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं मोनालिसा इस बार को-आर्ड ड्रेस में गार्डन में मस्ती करते हुई नज़र आई हैं। 

Image credits: @Monalisa instagram
Hindi

मोनालिसा ने शेयर की बेस्टी के साथ पिक्स

खूबसूरत मौसम में मोनालिसा ने अपनी बेस्टी के साथ सिमिलर ड्रेस में पोज दिए हैं । उन्होंने अपने फैंस को मानसून के लिए बेस्ट आउटफिट का भी ऑप्शन दे दिया है। 

Image credits: @Monalisa instagram
Hindi

मोनालिसा ने दिखाया बोल्ड लुक

क्लाउडी मौसम में मोनालिसा और उनकी बेस्ट फ्रेंड हंसते-खिलखिलाते हुए  ये मैसेज देने की कोशिश कर रहीं हैं कि बारिश का मौसम सुहाना होता है, उसे यूं ही ज़ाया ना होने दें।  

Image credits: @Monalisa instagram
Hindi

मोनालिसा की दोस्त भी नही उन्नीस

भोजपुरी एक्ट्रेस ने गार्डननुमा लोकेशन में स्टाइलिश पोज दिए हैं। वहीं उनकी दोस्त भी अपनी अदाएं दिखाने से नहीं चूकी हैं।  

Image credits: @Monalisa instagram
Hindi

मोनालिसा ने सनडे को बनया फनडे

मोनालिसा ने सनडे को फुल टू एंजॉय किया है। हालांकि इस दौरान उनके पति विक्रांत कहीं नज़र नहीं आए, फैंस ने अंदाज़ा लगाया है किे शायद ये सारी पिक्स उन्हीं ने क्लिक की होंगी।  

Image credits: @Monalisa instagram
Hindi

मोनालिसा ने शुरु की सावन की तैयारी !

मोनालिसा कई सालों से सावन सेलीब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, उनके लेटेस्ट लुक से अंदाज़ा  लगाया जा सकता है कि इस बार वे खास तैयारी में जुटी हैं। 

Image credits: @Monalisa instagram
Hindi

मोनालिसा की तस्वीरों पर फैंस के कॉमेन्ट

मोनालिसा के फैंस ने उनकी इन तस्वीरों पर ज़ोरदार कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने एक्ट्रेस की दोस्त को ज्यादा बोल्ड बताया है। वहीं कई यूजर्स ने उन्हें हॉटी बताया है। 

Image credits: @Monalisa instagram

Kalki 2898 AD ने पकड़ी बुलेट रफ्तार, 4 दिन में 500 CR पार,

साल की 6 सबसे कमाऊ फ़िल्में, 3 दिन में ही No. 1 बनी KALKI 2898 AD

3 दिन में साल की सबसे कमाऊ मूवी बनी Kalki 2898 AD, पछाड़ डाला फाइटर को

T-20 World Cup: पाकिस्तान में भी इंडिया-इंडिया, स्टार्स बोले- शानदार