Hindi

रानी चटर्जी ने खुद छोड़ा मुस्लिम नाम अब 72 Hoorain पर है ऐतराज़

Hindi

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को 72 Hooren फिल्म पर ऐतराज़

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने 72 हूरें ( 72 Hooren) फिल्म मेकर पर हमला बोलते हुए कहा, खुद के फायदे के लिए लोगों के इमोशन से नहीं खेलना चाहिए ।

Image credits: rani chatterjee instagram
Hindi

इमोशन से पैसा कमाने का जरिया बनी फिल्में : रानी चटर्जी

रानी चटर्जी ने कहा कि अब ऐसी फिल्में लोगों के सेंटीमेंट का इस्तेमाल करते हुए केवल पैसा कमाने के लिए बनाई जाती हैं।

Image credits: rani chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी ने उठाए सवाल

रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा कि 72 हूरें में जिस तरह से दिखाया गया है, ये सब कुरान नहीं सिखाता है।

Image credits: rani chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी ने फिल्म मेकर को दी चुनौती

रानी चटर्जी ने कहा कि कुरान ये कभी नहीं कहता कि लोगों को मौत के घाट उतारो, अगर फिल्म मेकर ने कुरान को ठीक से पढ़ा होता, तो शायद इस तरह के डायलॉग नहीं लिखे जाते ।

Image credits: rani chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी ने आदिपुरुष को लेकर कही ये बात

रानी चटर्जी ने आदिपुरुष को लेकर भी सवाल उठाए हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि इस फिल्म में भी कई सारी फैक्ट को गलत तरीके से पेश किया गया है।

Image credits: rani chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी ने द केरल स्टोरी का दिया उदाहरण

रानी चटर्जी ने इस मुद्दे को दे केरल स्टोरी से भी जोड़ा है। उन्होंने कहा कि द केरल स्टोरी चल गई इस वजह से ऐसे मुद्दों को कैश करना शुरु कर दिया गया है।

Image credits: rani chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी ने दिया चैलेंज

रानी चटर्जी ने फिल्म मेकर को चुनौती देते हुए कहा कि वे मुझे आकर बताएं कि कुरान में कहा ऐसा लिखा है कि लोगों को मारा जाए।

Image credits: rani chatterjee instagram
Hindi

फिल्मों के जरिए हो रही राजनीति : रानी चटर्जी

रानी चटर्जी के मुताबिक ये नफरत फैलाने का पॉलिटिकल एजेंडा है। फिल्मों के जरिए लोगों को गलत मैसेज सर्व किया जा रहा है।

Image credits: Rani Chatterjee instagram
Hindi

रानी चटर्जी का असली नाम सबीना शेख

रानी चटर्जी का असली नाम सबीना शेख है, वे एक मंदिर में शूटिंग कर रहीं थी । लोगों का गुस्सा ना भड़क जाए इस वजह से नाम बदल दिया गया था। बाद में उन्होंने इसी नाम से अपना करियर बनाया।  

Image credits: Rani Chatterjee instagram

Bigg Boss की एक्स कंटस्टेंट Sreejita De ने जर्मन बॉयफ्रेंड से की शादी

बढ़ा पेट-बोल्ड फोटोशूट, बैकलेस ड्रेस में इशिता दत्ता की कातिलाना अदाएं

पहले 'सीता' बनीं, अब 'लस्ट स्टोरीज 2' कर रहीं, मृणाल ठाकुर पर भड़के लोग

जैद हदीद के साथ लिप लॉक करने वाली आकांक्षा पुरी के 10 सबसे बोल्ड लुक