Hindi

Bigg Boss की एक्स कंटस्टेंट Sreejita De ने जर्मन बॉयफ्रेंड से की शादी

Hindi

श्रीजिता ने चैपल के बाहर दिए पोज

श्रीजिता ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ये समारोह एक आलीशान चैपल में आयोजित किया गया था ।

Image credits: sreejita de instagram
Hindi

श्रीजिता ने चुना ट्रेडीशनल व्हाइट गाउन का ऑप्शन

पहली तस्वीर में वह और माइकल चर्च में गॉड की तरफ देख रहे हैं । श्रीजिता ने इस मौके के लिए ट्रेडीशनल व्हाइट गाउन पहना था। वहीं माइकल ब्लैक सूट में बेहद हैंडसम लग रहे थे।

Image credits: sreejita de instagram
Hindi

शादी में बेहद खूबसूरत दिखीं श्रीजिता

श्रीजिता द्वारा शेयर की गई दूसरी तस्वीर में उनका चेहरा भी ठीक से नज़र आ रहा है। श्रीजिता ने मिनीमम मेकअप किया हुआ है, इसके साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस पहना हुआ है।

Image credits: sreejita de instagram
Hindi

माइकल और श्रीजिता ने किया किस

तीसरी तस्वीर में माइकल और श्रीजिता एक दूसरे को किस करते हुए दिख रहे हैं ।  श्रीजिता डे ने अपनी शादी में खूबसूरत व्हाइट गाउन पहना था । 

Image credits: sreejita de instagram
Hindi

श्रीजिता और माइकल का स्टनिंग लुक

श्रीजिता के के बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप ने ब्लैक कोट पेंट के साथ व्हाइट शर्ट पहनी थी । वे बैहद हैंडसम लग रहे थे। 

Image credits: sreejita de instagram
Hindi

श्रीजिता ने जताई उम्रभर साथ रहने की ख्वाहिश

तस्वीरें शेयर करते हुए श्रीजिता ने लिखा, "आज हम हाथों में हाथ डालकर हमेशा के लिए एक नई लाइफ का जश्न मना रहे हैं।"

Image credits: sreejita de instagram
Hindi

श्रीजिता को लगा बधाइयों का तांता

कई फेमस सेलेब्रिटी ने इस कपल को उनकी शादी पर शुभकामनाएं दीं हैं। श्रीजिता के बिग बॉस के को- कंटस्टेंट शिव ठाकरे ने लिखा, "बधाई हो।" अर्चना गौतम ने लिखा, “बधाई हो यारा।”

Image credits: sreejita de instagram
Hindi

श्रीजिता से बीबी हाउस में की थी माइकल ने मुलाकात

श्रीजिता ने बिग बॉस 16 में पार्टिसिपेट किया था। उस दौरान उनके बॉय फ्रेंड माइकल ने बीबी हाउस में आकर उनसे मुलाकात भी की थी।

Image credits: sreejita de instagram
Hindi

श्रीजिता के लिए कैसा था बीबी हाउस

बिग बॉस के बारे में श्रीजिता ने अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए कहा था कि अनजान लोगों के साथ रहना बेहद मज़ेदार था ।

Image credits: sreejita de instagram

बढ़ा पेट-बोल्ड फोटोशूट, बैकलेस ड्रेस में इशिता दत्ता की कातिलाना अदाएं

पहले 'सीता' बनीं, अब 'लस्ट स्टोरीज 2' कर रहीं, मृणाल ठाकुर पर भड़के लोग

जैद हदीद के साथ लिप लॉक करने वाली आकांक्षा पुरी के 10 सबसे बोल्ड लुक

आभा पॉल की बोल्ड अदाओं ने मचाया कोहराम, देखें 9 जबरदस्त PICS