2024 के 3 महीनों में साउथ और बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हुई। दोनों ही इंडस्ट्री 10 टॉप कमाई वाली फिल्मों की कमाई की बात करें तो काफी अंतर देखने को मिलता है।
2024 के शुरू के 3 महीनों की बात करें तो साउथ ने बॉलीवुड के मुकाबले तगड़ी कमाई की। साउथ ने जहां 1200 करोड़ से ज्यादा कमाए तो बॉलीवुड ने 964 करोड़ का कलेक्शन किया।
बॉलीवुड की बात करें तो इस साल अभी तक ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर कमाई के मामले में टॉप पर है। फिल्म ने 337.20 करोड़ का कलेक्शन किया।
अजय देवगन की शैतान और शाहिद कपूर की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई। शैतान ने 201.64 करोड़ कमाए तो शाहिद की मूवी ने 133.49 करोड़ का बिजनेस किया।
यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 ने 108.96 करोड़ का बिजनेस किया तो करीना कपूर की फिल्म क्रू अभी तक 77.63 करोड़ कमा चुकी है। बाकी बची टॉप 10 की अन्य फिल्मों की कमाई ठीक रही।
जनवरी 2024 में रिलीज हुई तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया। फिल्म ने 330 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
सोबिन शाहिर और श्रीनाथ भासी की लो बजट मलयालम फिल्म मंजुम्मैल बॉयज 218 करोड़ का कारोबर किया।
महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम और ममिथा बैजू की प्रेमालु ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। गुंटूर कारम 170 करोड़ और प्रेमालु ने 137 करोड़ का बिजनेस किया।
शिवाकार्तिकेयन की इस अयलान ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ कमाए। वहीं, टॉप 10 लिस्ट की बाकी फिल्मों का कलेक्शन भी तगड़ा रहा।