बॉलीवुड या साउथ, 2024 के 3 महीनों में BOX OFFICE पर किसका कब्जा?
Entertainment news Apr 04 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
2024 में बॉलीवुड-साउथ की टॉप कमाऊ फिल्में
2024 के 3 महीनों में साउथ और बॉलीवुड की कई फिल्में रिलीज हुई। दोनों ही इंडस्ट्री 10 टॉप कमाई वाली फिल्मों की कमाई की बात करें तो काफी अंतर देखने को मिलता है।
Image credits: instagram
Hindi
बॉलीवुड-साउथ फिल्मों का कलेक्शन
2024 के शुरू के 3 महीनों की बात करें तो साउथ ने बॉलीवुड के मुकाबले तगड़ी कमाई की। साउथ ने जहां 1200 करोड़ से ज्यादा कमाए तो बॉलीवुड ने 964 करोड़ का कलेक्शन किया।
Image credits: instagram
Hindi
ऋतिक रोशन की फाइटर टॉप पर
बॉलीवुड की बात करें तो इस साल अभी तक ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर कमाई के मामले में टॉप पर है। फिल्म ने 337.20 करोड़ का कलेक्शन किया।
Image credits: instagram
Hindi
बॉलीवुड की अन्य फिल्मों का हाल
अजय देवगन की शैतान और शाहिद कपूर की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई। शैतान ने 201.64 करोड़ कमाए तो शाहिद की मूवी ने 133.49 करोड़ का बिजनेस किया।
Image credits: instagram
Hindi
आर्टिकल 370-क्रू का BO पर बिजनेस
यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 ने 108.96 करोड़ का बिजनेस किया तो करीना कपूर की फिल्म क्रू अभी तक 77.63 करोड़ कमा चुकी है। बाकी बची टॉप 10 की अन्य फिल्मों की कमाई ठीक रही।
Image credits: instagram
Hindi
साउथ में हनुमान रही टॉप पर
जनवरी 2024 में रिलीज हुई तेजा सज्जा की फिल्म हनुमान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया। फिल्म ने 330 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
Image credits: instagram
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर साउथ की अन्य फिल्में
सोबिन शाहिर और श्रीनाथ भासी की लो बजट मलयालम फिल्म मंजुम्मैल बॉयज 218 करोड़ का कारोबर किया।
Image credits: instagram
Hindi
गुंटूर कारम-प्रेमालु का BO पर हाल
महेश बाबू की फिल्म गुंटूर कारम और ममिथा बैजू की प्रेमालु ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। गुंटूर कारम 170 करोड़ और प्रेमालु ने 137 करोड़ का बिजनेस किया।
Image credits: instagram
Hindi
बाकी साउथ मूवीज का ऐसा रहा कलेक्शन
शिवाकार्तिकेयन की इस अयलान ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ कमाए। वहीं, टॉप 10 लिस्ट की बाकी फिल्मों का कलेक्शन भी तगड़ा रहा।