Hindi

कौन है यह अरबपति सिंगर, जिसकी संपत्ति के आगे SRK भी मांगते हैं पानी?

Hindi

अरबपति हुईं टेलर स्विफ्ट

अमेरिकी सिंगर और सॉन्ग राइटर टेलर स्विफ्ट अरबपति बन गई हैं। अमेरिकी बिजनेस मैगजीन फ़ोर्ब्स ने उन्हें नए अरबपतियों की लिस्ट में शामिल किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

नए अरबपतियों की लिस्ट में किस स्थान पर हैं टेलर स्विफ्ट

फोर्ब्स के नए अरबपतियों की लिस्ट में टेलर स्विफ्ट 14वें स्थान पर हैं। संपत्ति के 10 अंकों को छूने वाली वे पहली संगीतकार बन गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी है टेलर स्विफ्ट की संपत्ति?

फ़ोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक़, टेलर स्विफ्ट के पास आज की तारीख में 1.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। इसे भारतीय रुपयों में देखें तो यह 9169 करोड़ रुपए होती है।

Image credits: Social Media
Hindi

हर भारतीय स्टार से अमीर टेलर स्विफ्ट

भारत में सबसे अमीर एक्टर शाहरुख़ खान हैं। उनके पास लगभग 6300 करोड़ की संपत्ति है। इस हिसाब से देखें तो टेलर स्विफ्ट के पास उनसे भी 2869 करोड़ रुपए ज्यादा की प्रॉपर्टी है।

Image credits: Social Media
Hindi

टेलर स्विफ्ट ने कैसे बढ़ाई प्रॉपर्टी?

फ़ोर्ब्स के मुताबिक़, टेलर स्विफ्ट की प्रॉपर्टी में उछाल उनके Eras Tour की शानदार सफलता की वजह से आया है। इन्हीं टूर की बदौलत वे अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

फ़ोर्ब्स की सूची में अन्य अरबपति कौन?

जो म्यूजिक आर्टिस्ट्स अक्टूबर में अरबपति बने हैं, उनमें अब रिहाना, किम कर्दाशियन, ओप्रा विनफ्रे और जॉर्ज लुकास भी शामिल हो चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

टेलर स्विफ्ट का 11वां स्टूडियो एल्बम आ रहा

टेलर स्विफ्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल अपने 11वें स्टूडियो एल्बम को रिलीज करने की तैयारी कर रही हैं। मई में वे पेरिस में अपने Eras Tour को आगे बढ़ाएंगी।

Image credits: Social Media

Diljit Dosanjh नहीं बल्कि यह है पंजाबी सिनेमा का सबसे अमीर एक्टर

5K लेकर आईं भारत, 9 Girls के साथ रहीं, अब इतने CR की मालकिन ये डांसर

राधिका मर्चेंट के कीमती Gift, जो शादी से पहले नीता-मुकेश अंबानी ने दिए

इन 9 फिल्मों में काम कर चुके कपिल शर्मा, कुछ से आप भी होंगे अनजान