Hindi

राधिका मर्चेंट के कीमती Gift, जो शादी से पहले नीता-मुकेश अंबानी ने दिए

Hindi

शादी करने जा रहे हैं मुकेश अंबानी के बेटे अनंत

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट से शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इसी साल जुलाई में उनकी शादी की रस्में होंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

अंबानी फैमिली ने राधिका को दिए कई कीमती तोहफे

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट को कई कीमती तोहफे दिए हैं। उनकी शादी से पहले जानिए ऐसे ही कुछ कीमती तोहफों के बारे में...

Image credits: Social Media
Hindi

चांदी का लक्ष्मी-गणेश बास्केट

राधिका को अंबानी फैमिली ने चांदी का एक लक्ष्मी-गणेश जी का गिफ्ट बास्केट दिया। इसमें चांदी का अगरबत्ती स्टैंड, चांदी का तुलसी पात्र और चांदी की लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा मौजूद हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बेंटले कॉन्टीनेंटल जीटीसी स्पीड कार

मुकेश अंबानी ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को खूबसूरत बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटीसी स्पीड कार तोहफे में दी। इसकी कीमत 4.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

एक भव्य अरंगेट्रम सेरेमनी

नीता अंबानी की तरह राधिका मर्चेंट भी ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं। 2022 में अंबानी फैमिली ने उनके लिए  जियो वर्ल्ड सेंटर के द ग्रैंड थिएटर में एक भव्य अरंगेट्रम सेरेमनी होस्ट की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

हीरे-मोती से जड़ा खूबसूरत हार

मुकेश अंबानी की भांजी इशेता सलगांवकर की कॉकटेल पार्टी में राधिका को हीरों और मोतियों से जड़े हार के साथ पोज देते देखा गया था। कहा जाता है कि यह हार नीता अंबानी ने उन्हें दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

हाल ही में हुई अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 मार्च से 3 मार्च के बीच गुजरात के जामनगर में हुई थी। इसमें इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने परफॉर्मेंस दी थी।

Image credits: Social Media

इन 9 फिल्मों में काम कर चुके कपिल शर्मा, कुछ से आप भी होंगे अनजान

मामी ऐश्वर्या को अपने शो पर नहीं बुलाएंगी नव्या, बोलीं- मैं बाहरी को..

2024 के 3 माह में आईं 415 फ़िल्में, कमाई 1934 करोड़, फिर भी ये 10 ही HIT

किस हीरोइन ने खरीदा ईशा अंबानी का 12 रूम-24 बाथरूम वाला करोड़ों का घर