मामी ऐश्वर्या को अपने शो पर नहीं बुलाएंगी नव्या, बोलीं- मैं बाहरी को..
Entertainment news Apr 01 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'व्हाट द हेल नव्या' के नए सीजन को लेकर चर्चा में नव्या नवेली नंदा
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपने पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में हैं, जो फ़रवरी में स्टार्ट हुआ है।
Image credits: Social Media
Hindi
नव्या की नानी और मां बनती हैं उनकी मेहमान
'व्हाट द हेल नव्या' में नव्या नवेली नंदा की मेहमान अक्सर उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन नंदा बनती हैं और अपनी लाइफ के अनुभव शेयर करती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
नव्या के भाई अगस्त्य भी बन चुके उनके गेस्ट
हाल ही में स्ट्रीम हुए एक एपिसोड में नव्या नवेली नंदा ने अपने छोटे भाई अगस्त्य नंदा को भी इनवाइट किया था, जो 'द आर्चीज' से फ़िल्मी दुनिया में बतौर एक्टर कदम रख चुके हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
अन्य फैमिली मेम्बर्स को बुलाने की उठी मांग
अगस्त्य के 'व्हाट द हेल नव्या' में आने के बाद लोग अब उनसे उनके नाना अमिताभ बच्चन, मामा अभिषेक बच्चन और मामी ऐश्वर्या राय को भी पॉडकास्ट पर बुलाने की मांग उठ रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऐश्वर्या राय को शो पर नहीं बुलाएंगी नव्या?
ज़ूम से बातचीत में जब नव्या से पूछा गया कि क्या वे नाना अमिताभ, मामा अभिषेक और मामी ऐश्वर्या को अपने शो पर बुलाएंगी तो उन्होंने कहा- नहीं।"
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर क्यों ऐश्वर्या को नहीं बुलाएंगी नव्या?
नव्या आने कहा, "मेरा मानना है कि अगर 'व्हाट द हेल नव्या' का तीसरा सीजन आया तो मैं इसमें नए लोगों को यानी फैमिली से बाहर के लोगों को बुलाना पसंद करूंगी।"
Image credits: Social Media
Hindi
नव्या के कमेन्ट का लोगों ने निकाला यह मतलब
नव्या के कमेन्ट का लोग मतलब निकाल रहे हैं कि वे ऐश्वर्या राय को अपने पॉडकास्ट पर बुलाना नहीं चाहती हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "वे वाकई उन्हें लाना नहीं चाहती हैं।"