Hindi

इन 9 फिल्मों में काम कर चुके कपिल शर्मा, कुछ से आप भी होंगे अनजान

Hindi

1. भावनाओं को समझो (2010)

इस फ्लॉप फिल्म में कपिल शर्मा का स्पेशल अपीयरेंस था। फिल्म में उन्होंने ठाकुर के बेटे का छोटा सा रोल निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

2. ABCD 2 (2015)

वरुण धवन स्टारर इस फिल्म में कपिल शर्मा ने खुद के ही नाम और पर्सनैलिटी के गेस्ट अपीयरेंस दिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

3. किस किसको प्यार करूं (2015)

यह कपिल शर्मा की बतौर लीड हीरो पहली थी, जिसमें उन्होंने कुमार शिव राम किशन पुंज का रोल निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

4. फिरंगी (2017)

इस डिजास्टर फिल्म में कपिल शर्मा ने मंगतराम उर्फ़ मंगा का लीड रोल निभाया था। फिल्म के जरिए कपिल ने प्रोडक्शन में बी कदम रखा था।

Image credits: Social Media
Hindi

5. सन ऑफ़ मंजीत सिंह (2018)

कपिल शर्मा इस पंजाबी फिल्म के प्रोड्यूसर थे और इसमें उन्होंने स्पेशल अपीयरेंस भी दिया था। फिल्म में गुरप्रीत सिंह घुग्गी ने लीड रोल निभाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

6. द एंग्री बर्ड्स मूवी 2 (2019)

यह सुपरहिट इंग्लिश एनिमेटेड मूवी है, जिसके हिंदी वर्जन में कपिल शर्मा ने रेड नाम के बर्ड को आवाज़ दी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

7. इट्स माय लाइफ (2020)

इस फ्लॉप फिल्म में कपिल शर्मा ने सिद्धांत कुमार शर्मा के घरेलू नौकर प्यारे की भूमिका निभाई थी। फिल्म के लीड हीरो हरमन बावेजा थे।

Image credits: Social Media
Hindi

8. ज्विगाटो (2022)

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही। फिल्म में कपिल शर्मा ने मानस सिंह महतो का लीड रोल निभाया था। शहाना गोस्वामी इस फिल्म में उनकी हीरोइन थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

9. क्रू (2024)

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म में कपिल शर्मा का कैमियो है। वे तब्बू के पति अरुण सेठी का रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होने की ओर बढ़ रही है।

Image credits: Social Media

मामी ऐश्वर्या को अपने शो पर नहीं बुलाएंगी नव्या, बोलीं- मैं बाहरी को..

2024 के 3 माह में आईं 415 फ़िल्में, कमाई 1934 करोड़, फिर भी ये 10 ही HIT

किस हीरोइन ने खरीदा ईशा अंबानी का 12 रूम-24 बाथरूम वाला करोड़ों का घर

Abha Paul ने Sunday को बना दिया Fun डे, शेयर की कुछ खास तस्वीरें...