फिल्मों में आ रहे 5 नए चेहरे, एक स्टार किड 39 साल बड़े एक्टर संग दिखेगी
Entertainment news Apr 03 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
बॉलीवुड में हो रही कई न्यूकमर्स की एंट्री
बॉलीवुड में कई न्यूकमर्स की एंट्री होने जा रही है। इनमें से कुछ पहले ही बेहद पॉपुलर हो चुके हैं। एक नज़र डालिए डेब्यू के लिए तैयार टॉप 5 स्टार किड्स पर...
Image credits: Social Media
Hindi
राशा थडानी
रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी राशा डायरेक्टर अभिषेक कपूर की अगली फिल्म से डेब्यू कर रही हैं वे राम चरण स्टारर 'RC16' में भी दिखाई देंगी।
Image credits: Social Media
Hindi
इब्राहिम अली खान
सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम फिल्म 'सरज़मीन' से डेब्यू कर रहे हैं। कयोज़ी ईरानी निर्देशित इस फिल्म में काजोल की भी अहम् भूमिका होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
शनाया कपूर
संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया डेब्यू के लिए तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म विरुषाभा है, जिसमें उनके अपोजिट 39 साल बड़े मोहनलाल दिखाई देंगे। फिल्म के डायरेक्टर नंद किशोर हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
जुनैद खान
आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे जुनैद खान यशराज फिल्म्स की फिल्म 'महाराज' से डेब्यू कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
शिवज्योति राजपूत
शिवज्योति 'स्पेशल ऑप्स 1.5' जैसी वेब सीरीज में दिख चुकी हैं। वे सोनू सूद के अपोजिट 'फ़तेह' से एक्टिंग डेब्यू करेंगी। उन्हें फिल्म JNU : जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी में भी देखा जाएगा।