Hindi

फिल्मों में आ रहे 5 नए चेहरे, एक स्टार किड 39 साल बड़े एक्टर संग दिखेगी

Hindi

बॉलीवुड में हो रही कई न्यूकमर्स की एंट्री

बॉलीवुड में कई न्यूकमर्स की एंट्री होने जा रही है। इनमें से कुछ पहले ही बेहद पॉपुलर हो चुके हैं। एक नज़र डालिए डेब्यू के लिए तैयार टॉप 5 स्टार किड्स पर...

Image credits: Social Media
Hindi

राशा थडानी

रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी राशा डायरेक्टर अभिषेक कपूर की अगली फिल्म से डेब्यू कर रही हैं वे राम चरण स्टारर 'RC16' में भी दिखाई देंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम फिल्म 'सरज़मीन' से डेब्यू कर रहे हैं। कयोज़ी ईरानी निर्देशित इस फिल्म में काजोल की भी अहम् भूमिका होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

शनाया कपूर

संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया डेब्यू के लिए तैयार हैं। उनकी पहली फिल्म विरुषाभा है, जिसमें उनके अपोजिट 39 साल बड़े मोहनलाल दिखाई देंगे। फिल्म के डायरेक्टर नंद किशोर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

जुनैद खान

आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता के बेटे जुनैद खान यशराज फिल्म्स की फिल्म 'महाराज' से डेब्यू कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

शिवज्योति राजपूत

शिवज्योति 'स्पेशल ऑप्स 1.5' जैसी वेब सीरीज में दिख चुकी हैं। वे सोनू सूद के अपोजिट 'फ़तेह' से एक्टिंग डेब्यू करेंगी। उन्हें फिल्म JNU : जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी में भी देखा जाएगा।

Image credits: Social Media

कौन है यह अरबपति सिंगर, जिसकी संपत्ति के आगे SRK भी मांगते हैं पानी?

Diljit Dosanjh नहीं बल्कि यह है पंजाबी सिनेमा का सबसे अमीर एक्टर

5K लेकर आईं भारत, 9 Girls के साथ रहीं, अब इतने CR की मालकिन ये डांसर

राधिका मर्चेंट के कीमती Gift, जो शादी से पहले नीता-मुकेश अंबानी ने दिए