कनाडाई रैपर टोरी लेनज को कोर्ट ने 10 साल जेल की सजा सुनाई है। उनपर मेगन थे स्टैलियन पर गोली चलाने का आरोप है।
कनाडाई रैपर टोरी लेनज ने जुलाई 2020 में एक पूल पार्टी के बाद रैपर मेगन थे स्टैलियन को गोली मारी थी, जिससे उनके पैर में चोट लगी थी।
लोकल मीडिया का कहना है कि टोरी लेनज को 2020 में एक बहस के दौरान मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के लिए दोषी पाया गया था।
यूएसए टुडे की रिपोर्ट की मानें तो जज डेविड हेरिफोर्ड ने लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट में सुनवाई के दौरान रैपर टोरी लेनज को सजा सुनाई, जिनका असल नाम डेस्टार पीटरसन है।
एक जूरी ने रैपर टोरी लेन को गाड़ी में भरी हुई और बिना रजिस्टर बंदूक ले जाने, सेमीऑटोमैटिक हैंडगन से हमला करने और घोर लापरवाही बरतने के लिए दोषी पाया।
सुनवाई के दौरान रैपर टोरी लेनज ने बताया कि गोली चलाने से पहले उनके और मेगन के बीच काफी बहसबाजी हुई। दोनों एक-दूसरे के करियर पर हमला कर रहे थे।
एक इंटरव्यू में मेगन थे स्टैलियन ने बताया कि गोली लगने के बाद उन्हें 4 दिन अस्पताल में रहना पड़ा। उनकी सर्जरी हुई और फिजियोथेरेपी के बाद वह चलने लायक हुईं।
मेगन थे स्टैलियन ने 2021 में बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, बेस्ट रैप परफॉर्मेंस और बेस्ट रैप सॉन्ग के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीते थे। उन्हें और 6 कैटेगिरी के लिए नॉमिनेट किया गया था।