आखिर किस बात से आगबबूला हो इस रैपर ने चलाई थी गोली, जानें पूरा माजरा
Entertainment news Aug 09 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
कनाडाई रैपर टोरी लेनज को 10 साल की जेल
कनाडाई रैपर टोरी लेनज को कोर्ट ने 10 साल जेल की सजा सुनाई है। उनपर मेगन थे स्टैलियन पर गोली चलाने का आरोप है।
Image credits: instagram
Hindi
टोरी लेनज ने एक पूल पार्टी में चलाई थी गोली
कनाडाई रैपर टोरी लेनज ने जुलाई 2020 में एक पूल पार्टी के बाद रैपर मेगन थे स्टैलियन को गोली मारी थी, जिससे उनके पैर में चोट लगी थी।
Image credits: instagram
Hindi
दोषी पाए गए थे टोरी लेनज
लोकल मीडिया का कहना है कि टोरी लेनज को 2020 में एक बहस के दौरान मेगन थे स्टैलियन को गोली मारने के लिए दोषी पाया गया था।
Image credits: instagram
Hindi
7 महीने बाद आया टोरी लेनज में फैसला
यूएसए टुडे की रिपोर्ट की मानें तो जज डेविड हेरिफोर्ड ने लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट में सुनवाई के दौरान रैपर टोरी लेनज को सजा सुनाई, जिनका असल नाम डेस्टार पीटरसन है।
Image credits: instagram
Hindi
रैपर टोरी लेनज पर आरोप
एक जूरी ने रैपर टोरी लेन को गाड़ी में भरी हुई और बिना रजिस्टर बंदूक ले जाने, सेमीऑटोमैटिक हैंडगन से हमला करने और घोर लापरवाही बरतने के लिए दोषी पाया।
Image credits: instagram
Hindi
टोरी लेनज ने बताया क्या हुआ गोली चलाने से पहले
सुनवाई के दौरान रैपर टोरी लेनज ने बताया कि गोली चलाने से पहले उनके और मेगन के बीच काफी बहसबाजी हुई। दोनों एक-दूसरे के करियर पर हमला कर रहे थे।
Image credits: instagram
Hindi
4 दिन अस्पताल में रही मेगन थे स्टैलियन
एक इंटरव्यू में मेगन थे स्टैलियन ने बताया कि गोली लगने के बाद उन्हें 4 दिन अस्पताल में रहना पड़ा। उनकी सर्जरी हुई और फिजियोथेरेपी के बाद वह चलने लायक हुईं।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रैमी अवॉर्ड विजेता है मेगन थे स्टैलियन
मेगन थे स्टैलियन ने 2021 में बेस्ट न्यू आर्टिस्ट, बेस्ट रैप परफॉर्मेंस और बेस्ट रैप सॉन्ग के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीते थे। उन्हें और 6 कैटेगिरी के लिए नॉमिनेट किया गया था।