Hindi

सेक्सुअल फेवर के बदले मिला होगा काम, आरोपों से बौखलाई एक्ट्रेस का जवाब

Hindi

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखी अंजली आनंद

हाल ही में रिलीज हुई करन जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अंजली आनंद नजर आई थी। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Image credits: anjali anand instagram
Hindi

करियर पर की अंजली आनंद ने बात

हाल ही में एक इंटरव्यू में अंजली आनंद अपने करियर को लेकर बात। इस दौरान उनके साथ जो हुआ, उसका खुलाासा कर उन्होंने सभी शॉक्ड कर दिया। 

Image credits: anjali anand instagram
Hindi

बॉडी शेमिंग का शिकार हुई अंजली आनंद

अंजली आनंद ने बताया कि उन्हें कई बार अपने मोटापे की वजह से बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा। हाालंकि, उन्हें खुद पर कभी भी संदेह नहीं हुआ। 

Image credits: anjali anand instagram
Hindi

सेक्सुअल फएवर को लेकर मारे ताने- अंजली आनंद

अंजली आनंद ने खुलासा किया कि लोगों ये तक कहा कि मोटी है कौन काम देगा, इतना ही नहीं कईयों ने उनसे ये तक पूछना शुरू कर दिया था कि क्या उन्हें काम सेक्सुअल फेवर की वजह से मिला है। 

Image credits: anjali anand instagram
Hindi

लोगों ने उड़ाया मेरा मजाक- अंजली आनंद

अंजली आनंद ने बताया कि लोगों ने सोशल मीडिया पर मेरा जमकर मजाक उड़ाया और ये तक कहा कि मोटे लोगों को कौन लीड रोल देता है। यह सब सुनकर उन्हें काफी हैरानी हुई। 

Image credits: anjali anand instagram
Hindi

अंजली आनंद ने बंद की लोगों का बोलती

अंजली आनंद ने बताया कि जब उन्होंने 10 साल पहले एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया था तो लोग उन्हें देखकर कहते थे कौन काम देगा इसे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, उन्हें काम मिला, लीड रोल भी मिला। 

Image credits: anjali anand instagram
Hindi

छोटी सोच है लोगों की- अंजली आनंद

अंजली आनंद ने कहा कि जो लोग ये सोचते है कि मैंने रोल सेक्सुअल फेवर देकर हासिल किए हैं, तो ये सब बकवास है। लोग बेवकूफ है और उनकी सोच छोटी है। 

Image credits: anjali anand instagram
Hindi

अपने टैलेंट पर भरोसा है- अंजली आनंद

अंजली आनंद ने ट्रोल करने वालों का मुंह बंद करते हुए कहा- “मुझे अपने टैलेंट पर पूरा भरोसा है और मैं जानती हूं दर्शकों को किस तरह के किरदार पसंद आते हैं”।

Image credits: anjali anand instagram

महज इतने दिन की ब्रेस्टफीडिंग से न्यू मॉम सना खान का कम हुआ 15 Kg वेट

आभा पॉल की तस्वीर देख आखिर क्यों यूजर करने लगे भद्दे कॉमेंट?

पोर्न स्टार मिया खलीफा ने शादी को लेकर कह दी ऐसी बात कि मच गया बवाल

34 साल की हुई सलमान की लाडली बहन, इसलिए खान फैमिली की आंखों का है तारा