आभा पॉल की तस्वीर देख आखिर क्यों यूजर करने लगे भद्दे कॉमेंट?
Entertainment news Jul 20 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:aabha paul instagram
Hindi
आभा पॉल की ये वेब सीरीज हुईं सुपरहिट
XXX Star आभा पॉल को मस्तराम (Mastram), Alt Balaji के XXX, गंदी बात (Gandii Baat), लोलिता पीजी हाउस ( Lolita PG House) जैसी वेब सीरीज़ में काम करने के लिए जाना जाता है।
Image credits: aabha paul instagram
Hindi
आभा पॉल हैं सोशल मीडिया सेंसेशन
आभा पॉल (Aabha Paul) हमेशा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपनी बोल्ड और हॉट अदाओं से गुलज़ार रखती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
आभा पॉल को यूजर्स ने किया ट्रोल
आभा पॉल ने हाल ही में कुछ ऐसी पिक्स शेयर की हैं, जिसके लिए उन्हें यूजर्स द्वारा भद्दे कॉमेंट किए जा रहे हैं।
Image credits: aabha paul instagram
Hindi
आभा पॉल की फटी जींस ने दिया नेटीजन्स को मौका
आभा पॉल ने एक टैरेस पर खड़े होकर फटी जींस में पोज दिया है। इस जींस को ऐसी जगह से torn किया गया है कि लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
Image credits: Abha Paul Instagram
Hindi
आभा पॉल को फैंस ने बताया बोल्ड एंड बिंदास
एक शख्स ने लिखा आभा पॉल के ओवरसाइज फिगर की वजह से उनकी जींस तक फट गई। वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा It's so hot sot ।
Image credits: Abha Paul Instagram
Hindi
आभा पॉल की रील्स के दीवाने हैं फैंस
आभा पॉल को ऐसे किसी कॉमेंट या ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता है । वे अक्सर बिंदास अंदाज़ में रील्स ( Abha Paul Reels) बनाती है।
Image credits: aabha paul instagram
Hindi
आभा पॉल ने सलमान खान की मूवी में किया काम
आभा पॉल ने सलमान खान स्टारर मूवी ‘वीर’ में छोटा सा रोल निभाया था। हालांकि जब फिल्म रिलीज़ हुई तो उन्हें पता चला कि उनके इस सीन को फिल्म से हटा दिया गया है।
Image credits: aabha paul instagram
Hindi
आभा पॉल के 1.5 M फॉलोअर्स
आभा पॉल की इसी अंदाज़ ने उन्हें बोल्ड एक्ट्रेस की कतार में खड़ा किया है । कामसूत्र स्टार की फैन फॉलोइंग में लगातार इजाफा हो रहा है।