सना खान की डिलीवरी को अभी एक महीना हुआ है। उन्होंने 5 जुलाई में बेटे को जन्म दिया था।
Image credits: sana khan instagram
Hindi
बेटे के ब्रेस्टफीड पर सना खान का खुलासा
महीनेभर पहले मां बनी सना खान ने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक के दौरान बेटे को ब्रेस्टफीड कराने को लेकर खुलकर बात की।
Image credits: sana khan instagram
Hindi
सना खान ने किया 15 किलो वजन कम
सना खान ने बताया कि बेटे को बेस्टफीडिंग कराने से उन्हें वजन कम करने में काफी मदद मिली। उनका 15 किलो वजन कम हो गया है।
Image credits: sana khan instagram
Hindi
मैं हैरान हूं- सना खान
सना खान ने बताया कि ब्रेस्टफीडिंग से महीनेभर में 15 किलो वजन कम होने से वह हैरान हैं। हालांकि, वे मानती है कि साइंटिफिकली ये प्रूव है कि ऐसा करने से वजन कम होता है।
Image credits: sana khan instagram
Hindi
सना खान ने शेयर किए ब्रेस्टफीडिंग एक्सपीरियंस
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सना खान ने अपने ब्रेस्टफीडिंग एक्सपीरियंस को शेयर किया। उन्होंने इसे बहुत ही खूबसूरत अहसास बताया।
Image credits: sana khan instagram
Hindi
महिलाएं झिझकती है ब्रेस्टफीडिंग से- सना खान
सना खान ने बताया कि कई महिलाएं अपने बच्चों के ब्रेस्टफीडिंग कराने से झिझकती है, लेकिन ऐसा करना जरूर है, क्योंकि ये बच्चे के लिए हेल्दी है।
Image credits: sana khan instagram
Hindi
मजबूत होता है बच्चे का इम्यूनिटी सिस्टम- सना खान
सना खान ने बताया कि ब्रेस्ट फीडिंग बहुत जरूरी है क्योंकि इससे बच्चे का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है। साथ ही पेट भी अच्छा रहता है।
Image credits: sana khan instagram
Hindi
3 साल पहले की थी सना खान ने शादी
सना खान ने 3 साल पहले एक्टिंग छोड़कर सूरत गुजरात के रहने वाले मुफ्ती अनस सईद से शादी की थी।