माइकल जैक्सन जितने बड़े स्टार थे उनकी लाइफ में उतने ही विवाद भी है। एमजे के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के कई केस दर्ज हैं ।
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेम्स सेफचुक ने दावा किया था कि माइकल जैक्सन “संबंध” बनाने के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे ।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिंगर को जब किसी के साथ संबंध बनाने की इच्छा होती थी तो वह अपने हाथ के अंदर उंगली से खरोंचता था । ये उसके एम्पलाई के लिए एक तरह का इशारा होता था।
माइकल जैक्सन के घर पर नवंबर 2003 में छापा मारा गया था। इसमें उनके बेडरूम से सटा एक सीक्रेट रूम मिला था, जिसमें बेहद आपत्तिजनक सामान पाया गया था।
माइकल जैक्सन के सीक्रेट कमरे में कई लड़कियों की नैकेड तस्वीरें और वीडियो मिले थे। इसमें बड़ी मात्रा में सेक्स बढ़ाने वाली मेडिसिन भी मिली थी।
1990 के दशक के माइकल जैक्सन पर child sexual abuse के भी आरोप लगे थे। माइकल जैक्सन पर जॉर्डन चैंडलर का यौन शोषण करने का आरोप लगा था ।
साल 2003 में एक बार फिर माइकल जैक्सन पर यौन शोषण का आरोप लगा था । इस बार उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि ज्यादातर मामलों में समझौता हो गया था।