माइकल जैक्सन सेक्स करने के लिए इस कोड वर्ड का करते थे इस्तेमाल
Entertainment news Jun 25 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:michael jackson instagram
Hindi
Celeb's Controversy : माइकल जैक्सन के खिलाफ दर्ज हैं कई केस
माइकल जैक्सन जितने बड़े स्टार थे उनकी लाइफ में उतने ही विवाद भी है। एमजे के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के कई केस दर्ज हैं ।
Image credits: michael jackson instagram
Hindi
माइकल जैक्सन करते थे कोडवर्ड का इस्तेमाल
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेम्स सेफचुक ने दावा किया था कि माइकल जैक्सन “संबंध” बनाने के लिए कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे ।
Image credits: michael jackson instagram
Hindi
माइकल जैक्सन अपने स्टाफ को करते थे ये इशारा
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिंगर को जब किसी के साथ संबंध बनाने की इच्छा होती थी तो वह अपने हाथ के अंदर उंगली से खरोंचता था । ये उसके एम्पलाई के लिए एक तरह का इशारा होता था।
Image credits: michael jackson instagram
Hindi
माइकल जैक्सन के सीक्रेट रूम ने उगले थे राज
माइकल जैक्सन के घर पर नवंबर 2003 में छापा मारा गया था। इसमें उनके बेडरूम से सटा एक सीक्रेट रूम मिला था, जिसमें बेहद आपत्तिजनक सामान पाया गया था।
Image credits: michael jackson instagram
Hindi
माइकल जैक्सन के रूम में मिला था आपत्तिजनक सामान
माइकल जैक्सन के सीक्रेट कमरे में कई लड़कियों की नैकेड तस्वीरें और वीडियो मिले थे। इसमें बड़ी मात्रा में सेक्स बढ़ाने वाली मेडिसिन भी मिली थी।
Image credits: michael jackson instagram
Hindi
माइकल जैक्सन पर बच्चों के यौन शोषण का लगा आरोप
1990 के दशक के माइकल जैक्सन पर child sexual abuse के भी आरोप लगे थे। माइकल जैक्सन पर जॉर्डन चैंडलर का यौन शोषण करने का आरोप लगा था ।
Image credits: michael jackson instagram
Hindi
माइकल जैक्सन को किया गया गिरफ्तार
साल 2003 में एक बार फिर माइकल जैक्सन पर यौन शोषण का आरोप लगा था । इस बार उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि ज्यादातर मामलों में समझौता हो गया था।