रश्मिका मंदाना की नई फिल्म 'छावा' 2 दिन में यह फिल्म वर्ल्डवाइड 102 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है, जिसमें उनके हीरो विक्की कौशल हैं। जानिए रश्मिका की 5 अपकमिंग फिल्मों के बारे में...
इस फिल्म में रश्मिका मंदाना 31 साल बड़े सलमान खान संग रोमांस करती नज़र आएंगी। ए. आर. मुरुगडॉस निर्देशित यह फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपए है।
शेखर कम्मुला निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका नागार्जुन, धनुष संग स्क्रीन शेयर करेंगी। मूवी इसी साल तमिल, तेलुगु, हिंदी में रिलीज होगी, जिसका निर्माण तकरीबन 120 करोड़ रुपए में हुआ है।
डायरेक्टर राहुल रविन्द्रन की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। उनके साथ कौशिक मेहता और दीक्षित शेट्टी भी दिखाई देंगे। यह तेलुगु फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
रश्मिका मंदाना इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। आदित्य सरपोतदार निर्देशित यह फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी।
यह तेलुगु की ब्लॉकबस्टर 'पुष्पा' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसके डायरेक्टर सुकुमार होंगे। फिल्म में रश्मिका एक बार फिर पुष्पा (अल्लू अर्जुन) की श्रीवल्ली के रोल में नज़र आएंगी।