Loveyapa, Ravi kumar को निगल गई साउथ की यह फिल्म, कमा डाले इतने करोड़
Entertainment news Feb 08 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
7 फ़रवरी को रिलीज हुईं 3 फ़िल्में
7 फ़रवरी को बॉक्स ऑफिस पर तीन फ़िल्में रिलीज हुईं। इनमें दो 'लवयापा' और 'बडास...रवि कुमार' हिंदी की हैं और एक 'थंडेल' तेलुगु सिनेमा की है।
Image credits: Social Media
Hindi
'थंडेल' ने पहले दिन दोनों बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ा
'थंडेल' ने पहले दिन ही बॉलीवुड की दोनों फिल्मों 'लवयापा' और 'बडास...रविकुमार' को पटखनी दे दी है। सिर्फ पटखनी ही नहीं दी, बल्कि दोनों के साझा कलेक्शन से भी ढाई गुना कमाई की है।
Image credits: Social Media
Hindi
Thandel का पहले दिन का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़, तेलुगु फिल्म Thandel ने पहले दिन भारत में 10 करोड़ रुपए की कमाई की है। नागा चैतन्य और साई पल्लवी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
Loveyapa ने पहले दिन कितनी कमाई की
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
Image credits: Social Media
Hindi
Badaas Ravi Kumar का Day 1 कलेक्शन
'Badaas...Ravi Kumar' से हिमेश रेशमिया 5 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं। इस फिल्म ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।