7 फ़रवरी को बॉक्स ऑफिस पर तीन फ़िल्में रिलीज हुईं। इनमें दो 'लवयापा' और 'बडास...रवि कुमार' हिंदी की हैं और एक 'थंडेल' तेलुगु सिनेमा की है।
'थंडेल' ने पहले दिन ही बॉलीवुड की दोनों फिल्मों 'लवयापा' और 'बडास...रविकुमार' को पटखनी दे दी है। सिर्फ पटखनी ही नहीं दी, बल्कि दोनों के साझा कलेक्शन से भी ढाई गुना कमाई की है।
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़, तेलुगु फिल्म Thandel ने पहले दिन भारत में 10 करोड़ रुपए की कमाई की है। नागा चैतन्य और साई पल्लवी ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
'Badaas...Ravi Kumar' से हिमेश रेशमिया 5 साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं। इस फिल्म ने पहले दिन 2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।