जनवरी में आईं ये चार 100 करोड़ी फिल्म, स्काई फोर्स ने मारी गजब छलांग
Hindi

जनवरी में आईं ये चार 100 करोड़ी फिल्म, स्काई फोर्स ने मारी गजब छलांग

बॉक्स ऑफिस पर Sky Force का धमाका
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर Sky Force का धमाका

हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'स्काई फोर्स'  जनवरी 2025 में 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली चौथी फिल्म बन गई है। जानिए चारों का फिल्मों का कलेक्शन...

Image credits: Social Media
4. स्काई फोर्स (हिंदी)
Hindi

4. स्काई फोर्स (हिंदी)

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया की भी मुख्य भूमिका है। 24 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने 4 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 102.45 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

Image credits: Social Media
3.Sankranthiki Vasthunam (तेलुगु)
Hindi

3.Sankranthiki Vasthunam (तेलुगु)

वेंकटेश दग्गुबती स्टारर यह फिल्म 14 जनवरी 2025 को रिलीज हुई और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 217.25 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।

Image credits: Social Media
Hindi

2. डाकू महाराज (तेलुगु)

नंदमुरी बालकृष्ण इस फिल्म के लीड हीरो हैं, जो 12 जनवरी 2025 को रिलीज हुई है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 120.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

1.गेम चेंजर (तेलुगु)

10 जनवरी 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 184.8 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म में सुपरस्टार रामचरण की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media

देश के 7 सबसे अमीर यूट्यूबर, एक की संपति 122 करोड़ रुपए

कौन है वो पाकिस्तानी हीरो, जो बनेगा राखी सावंत का तीसरा दूल्हा?

सुपरस्टार की बेटी बॉलीवुड में फ्लॉप, सिर्फ दो फिल्मों ने बचाई इज्जत

छुपते-छुपाते महाकुंभ पहुंचा बॉलीवुड स्टार, फिर UP पुलिस को दिया मैसेज!