सुपरस्टार की बेटी बॉलीवुड में फ्लॉप, सिर्फ दो फिल्मों ने बचाई इज्जत
Hindi

सुपरस्टार की बेटी बॉलीवुड में फ्लॉप, सिर्फ दो फिल्मों ने बचाई इज्जत

39 साल की हुईं श्रुति हासन
Hindi

39 साल की हुईं श्रुति हासन

श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में हुआ था। वे तमिल सुपरस्टार कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका की बेटी हैं। तमिल फिल्मों में उन्होंने बड़ी पहचान बनाई है।

Image credits: Social Media
बॉलीवुड में फ्लॉप रहीं श्रुति हासन
Hindi

बॉलीवुड में फ्लॉप रहीं श्रुति हासन

श्रुति हासन ने बॉलीवुड में भी करियर बनाने की कोशिश की। लेकिन वे यहां फेल रहीं। उन्होंने बड़े पर्दे पर आईं 9 हिंदी फिल्मों में काम किया है। लेकिन ज्यादातर फ्लॉप साबित हुई हैं।

Image credits: Social Media
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया था श्रुति हासन ने डेब्यू
Hindi

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया था श्रुति हासन ने डेब्यू

श्रुति हासन ने पहली हिंदी फिल्म 'हे राम' बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। तमिल में भी बनी इस फिल्म में कमल हासन और शाहरुख़ खान की मुख्य भूमिका थी। फिल्म 5.32 करोड़ कमाकर फ्लॉप रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

बतौर लीड एक्ट्रेस श्रुति हासन की पहली फिल्म

श्रुति हासन ने बतौर एडल्ट पहली बार फिल्म 'लक' में काम किया था। 2009 में रिलीज हुई यह फिल्म 21.03 करोड़ के कलेक्शन पर सिमटकर फ्लॉप साबित हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2011-2013 के बीच भी एक हिट के लिए तरसीं श्रुति हासन

श्रुति 2011 से 2013 के बीच 3 फिल्मों एवरेज 'दिल तो बच्चा है जी', फ्लॉप 'डी-डे' और 'रमैया वस्तावैया' में दिखीं, जिनकी कमाई क्रमशः 28.91 करोड़, 24 करोड़ और 36.3 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2015 में श्रुति हासन की इज्ज़त दो सेमी हिट फिल्मों ने बचाई

श्रुति हासन की 2015 में दो फ़िल्में 'गब्बर इज बैक' और 'वेलकम बैक' आईं। दोनों फ़िल्में सेमी हिट रहीं। इनकी कमाई क्रमशः 87.55 करोड़ रुपए और 96.69 करोड़ रुपए रही।

Image credits: Social Media
Hindi

BO पर श्रुति हासन की पिछली दो हिंदी फ़िल्में भी नहीं चलीं

बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं श्रुति हासन की पिछली दो हिंदी मूवी 'रॉकी हैंडसम' (2016) और 'बहन होगी तेरी' (2017) भी फ्लॉप साबित हुईं। इनकी कमाई क्रमशः 25.15 करोड़ और 1.99 करोड़ रुपए रही।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रुति की फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन कमाल का चला

अगर हिंदी डब्ड वर्जन की बात करें तो श्रुति हासन को पिछली बार तेलुगु फिल्म 'सलार पार्ट 1' में देखा गया था, जो 2023 में आई थी और 153.84 करोड़ रुपए कमाकर हिट रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

श्रुति हासन का फोकस फिलहाल तमिल, तेलुगु फिल्मों पर

श्रुति हासन फिलहाल हिंदी फिल्मों से दूर हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में तमिल की 'कुली' और 'ट्रेन' और तेलुगु की 'सलार पार्ट 2 : शौयांगा पर्वम' शामिल हैं।

Image credits: Social Media

छुपते-छुपाते महाकुंभ पहुंचा बॉलीवुड स्टार, फिर UP पुलिस को दिया मैसेज!

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 12 सेलेब्स, जिन्हें इस साल मिलेगा पद्म अवॉर्ड

माला बेचते-बेचते हीरोइन बनी लड़की, जानिए कब रिलीज होगी पहली फिल्म?

पाकिस्तान की प्रियंका चोपड़ा, अमीर इतनी कि 5 मि. में कमाती है 1 लाख रु.