श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में हुआ था। वे तमिल सुपरस्टार कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका की बेटी हैं। तमिल फिल्मों में उन्होंने बड़ी पहचान बनाई है।
श्रुति हासन ने बॉलीवुड में भी करियर बनाने की कोशिश की। लेकिन वे यहां फेल रहीं। उन्होंने बड़े पर्दे पर आईं 9 हिंदी फिल्मों में काम किया है। लेकिन ज्यादातर फ्लॉप साबित हुई हैं।
श्रुति हासन ने पहली हिंदी फिल्म 'हे राम' बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। तमिल में भी बनी इस फिल्म में कमल हासन और शाहरुख़ खान की मुख्य भूमिका थी। फिल्म 5.32 करोड़ कमाकर फ्लॉप रही थी।
श्रुति हासन ने बतौर एडल्ट पहली बार फिल्म 'लक' में काम किया था। 2009 में रिलीज हुई यह फिल्म 21.03 करोड़ के कलेक्शन पर सिमटकर फ्लॉप साबित हुई थी।
श्रुति 2011 से 2013 के बीच 3 फिल्मों एवरेज 'दिल तो बच्चा है जी', फ्लॉप 'डी-डे' और 'रमैया वस्तावैया' में दिखीं, जिनकी कमाई क्रमशः 28.91 करोड़, 24 करोड़ और 36.3 करोड़ रुपए रही थी।
श्रुति हासन की 2015 में दो फ़िल्में 'गब्बर इज बैक' और 'वेलकम बैक' आईं। दोनों फ़िल्में सेमी हिट रहीं। इनकी कमाई क्रमशः 87.55 करोड़ रुपए और 96.69 करोड़ रुपए रही।
बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं श्रुति हासन की पिछली दो हिंदी मूवी 'रॉकी हैंडसम' (2016) और 'बहन होगी तेरी' (2017) भी फ्लॉप साबित हुईं। इनकी कमाई क्रमशः 25.15 करोड़ और 1.99 करोड़ रुपए रही।
अगर हिंदी डब्ड वर्जन की बात करें तो श्रुति हासन को पिछली बार तेलुगु फिल्म 'सलार पार्ट 1' में देखा गया था, जो 2023 में आई थी और 153.84 करोड़ रुपए कमाकर हिट रही थी।
श्रुति हासन फिलहाल हिंदी फिल्मों से दूर हैं। उनकी आने वाली फिल्मों में तमिल की 'कुली' और 'ट्रेन' और तेलुगु की 'सलार पार्ट 2 : शौयांगा पर्वम' शामिल हैं।