छुपते-छुपाते महाकुंभ पहुंचा बॉलीवुड स्टार, फिर UP पुलिस को दिया मैसेज!
Hindi

छुपते-छुपाते महाकुंभ पहुंचा बॉलीवुड स्टार, फिर UP पुलिस को दिया मैसेज!

महाकुंभ पहुंचे डायरेक्टर रेमो डिसूजा
Hindi

महाकुंभ पहुंचे डायरेक्टर रेमो डिसूजा

बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी पूरे परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे।

Image credits: Instagram
काला कपड़ा लपेटकर संगम पहुंचे रेमो डिसूजा
Hindi

काला कपड़ा लपेटकर संगम पहुंचे रेमो डिसूजा

रेमो डिसूजा जब संगम की ओर आगे बढ़ रहे थे तो उन्होंने शरीर पर काला कपड़ा लपेटा हुआ था।

Image credits: Instagram
रेमो डिसूजा आने लगाई संगम में डुबकी
Hindi

रेमो डिसूजा आने लगाई संगम में डुबकी

रेमो डिसूजा ने संगम में डुबकी लगाई और सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेमो डिसूजा ने की मां गंगा की आराधना

रेमो डिसूजा को संगम में डुबकी लगाते और फिर हाथ जोड़कर गंगा मैया की आराधना करते देखा जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेमो डिसूजा ने कुंभ के प्रति जताया प्यार

रेमो ने वीडियो के कैप्शन में हाथ जोड़ने और रेड हार्ट वाली इमोजी शेयर की है और इसके साथ हर हर गंगे, महाकुंभ 2025, उत्तर प्रदेश टूरिज्म को हैशटैग किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेमो डिसूजा ने यूपी पुलिस को किया हैशटैग

रेमो डिसूजा ने उत्तर प्रदेश पुलिस को भी हैशटैग किया और उसके साथ रेड हार्ट की इमोजी शेयर करते हुए उनके प्रति प्यार दर्शाया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लोग कर रहे रेमो डिसूजा की तारीफ़

रेमो का वीडियो देखने के बाद लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "क्या बात है। यह आशीर्वाद कई पीढ़ियों को एक साथ मिल गया।"

Image credits: Instagram
Hindi

रेमो डिसूजा की सादगी के कायल हुए लोग

एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ना कोई दिखावा, ना कोई VIP प्रोटोकॉल, साधारण और शांत सिर्फ शिव।नमन है भैया आपको।" एक यूजर का कमेंट है, "आप आए बिना दिखावा किए।"

Image credits: Instagram
Hindi

स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से मिले रेमो

रेमो ने कुंभ मेले के दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से भी मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेमो डिसूजा को जान से मारने की मिली थी धमकी

हाल ही में ऐसी ख़बरें आई थीं कि रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि, इन धमकियों से बेपरवाह रेमो प्रयागराज जाकर आस्था के महाकुंभ में शामिल हुए।

Image credits: Instagram

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 12 सेलेब्स, जिन्हें इस साल मिलेगा पद्म अवॉर्ड

माला बेचते-बेचते हीरोइन बनी लड़की, जानिए कब रिलीज होगी पहली फिल्म?

पाकिस्तान की प्रियंका चोपड़ा, अमीर इतनी कि 5 मि. में कमाती है 1 लाख रु.

गैंगस्टर की वो 'GF', जिसके बाथरूम में कैमरा छुपाकर ली गई थीं Nude Pics