बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा भी पूरे परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे।
रेमो डिसूजा जब संगम की ओर आगे बढ़ रहे थे तो उन्होंने शरीर पर काला कपड़ा लपेटा हुआ था।
रेमो डिसूजा ने संगम में डुबकी लगाई और सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर किए।
रेमो डिसूजा को संगम में डुबकी लगाते और फिर हाथ जोड़कर गंगा मैया की आराधना करते देखा जा सकता है।
रेमो ने वीडियो के कैप्शन में हाथ जोड़ने और रेड हार्ट वाली इमोजी शेयर की है और इसके साथ हर हर गंगे, महाकुंभ 2025, उत्तर प्रदेश टूरिज्म को हैशटैग किया है।
रेमो डिसूजा ने उत्तर प्रदेश पुलिस को भी हैशटैग किया और उसके साथ रेड हार्ट की इमोजी शेयर करते हुए उनके प्रति प्यार दर्शाया है।
रेमो का वीडियो देखने के बाद लोग उनकी तारीफ़ कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "क्या बात है। यह आशीर्वाद कई पीढ़ियों को एक साथ मिल गया।"
एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ना कोई दिखावा, ना कोई VIP प्रोटोकॉल, साधारण और शांत सिर्फ शिव।नमन है भैया आपको।" एक यूजर का कमेंट है, "आप आए बिना दिखावा किए।"
रेमो ने कुंभ मेले के दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से भी मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
हाल ही में ऐसी ख़बरें आई थीं कि रेमो डिसूजा को जान से मारने की धमकी मिली है। हालांकि, इन धमकियों से बेपरवाह रेमो प्रयागराज जाकर आस्था के महाकुंभ में शामिल हुए।