दो बार शादी कर चुकीं राखी सावंत को एक बार फिर प्यार हो गया है। इस बार उनका दिल एक पाकिस्तानी एक्टर और प्रोड्यूसर पर आया है।
राखी ने हाल ही में टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने कथित बॉयफ्रेंड डोडी खान के बारे में बात करते हुए कहा कि वे पाकिस्तान में इस्लामिक रिवाज़ से शादी करेंगी।
राखी ने यह भी कहा कि वे पाकिस्तान में शादी के बाद भारत में रिसेप्शन देंगी। स्विट्ज़रलैंड और नीदरलैंड में हनीमून मनाएंगी और फिर पति संग दुबई में सेटल हो जाएंगी।
डोडी खान पाकिस्तान एक्टर और मॉडल हैं। वे वहां काफी पॉपुलर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर और मॉडल होने के साथ-साथ डोडी खान पाकिस्तान में पुलिस ऑफिसर भी हैं।
डोडी खान ने पाकिस्तान में 'दुर्ज', 'घबराना नहीं है', 'अखाड़ा' और 'चौधरी जैसी कई फिल्मों में काम किया है। वे बॉलीवुड स्टार संजय दत्त को अपना रोल मॉडल मानते हैं।
डोडी खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 22 हजार फॉलोअर्स हैं। वे खुद संजय दत्त, अमिताभ बच्चन, आमिर खान और राखी सावंत समेत 44 लोगों को फॉलो करते हैं।
डोडी ने राखी को प्रपोज करते हुए इंस्टाग्राम पर पूछा, "बरात लेकर इंडिया आना है या दुबई लव यू।" राखी ने भी उनकी फोटो शेयर कर लिखा, "बेहद खुश हूं कि मुझे जिंदगी में सही बंदा मिल गया।"