Hit मशीन हैं ये 10 डायरेक्टर, आज तक नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म
Hindi

Hit मशीन हैं ये 10 डायरेक्टर, आज तक नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म

देश में ऐसे कई डायरेक्टर्स हैं, जिन्होंने अपने अब तक के करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। जानिए ऐसे ही 10 डायरेक्टर्स के बारे में...

1. एस. एस. राजामौली
Hindi

1. एस. एस. राजामौली

राजामौली 25 साल से तेलुगु फिल्मों में डायरेक्शन कर रहे हैं और अब तक 'ईगा', 'बाहुबली 2' और 'RRR' जैसी 12 फ़िल्में दे चुके हैं। लेकिन इन 25 साल में उनकी एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं आई।

Image credits: Social Media
2. सुकुमार
Hindi

2. सुकुमार

'पुष्पा 2 : द रूल' जैसी 9 तेलुगु फ़िल्में दे चुके सुकुमार को फिल्म इंडस्ट्री में 21 साल हो चुके हैं। उन्हें अब तक किसी फ्लॉप फिल्म का सामना नहीं करना पड़ा।

Image credits: Social Media
3. नाग अश्विन
Hindi

3. नाग अश्विन

10 साल से डायरेक्शन कर रहे नाग अश्विन को 'कल्कि 2898 AD' और 'महानटी' जैसी तेलुगु फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने अब तक 4 फ़िल्में डायरेक्ट कीं और सभी सक्सेसफुल रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

4.प्रशांत नील

'KGF' और 'सलार' जैसी फ्रेंचाइजी दे चुके प्रशांत नील 11 साल से कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों का डायरेक्शन करते आ रहे हैं। उनकी 4 फ़िल्में आ चुकी हैं और एक भी फ्लॉप नहीं रही।

Image credits: Social Media
Hindi

5. एटली कुमार

एटली मूल रूप से तमिल फिल्मों के डायरेक्टर हैं। 12 साल में उन्होंने 5 फ़िल्में 'राजा रानी', 'थेरी', मेर्शल, बिगिल' और 'जवान' डायरेक्ट की, सब सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

6. राजकुमार हिरानी

2003 में हिरानी ने 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' से डायरेक्शन में कदम रखा और 22 साल में 6 फ़िल्में डायरेक्ट कर चुके हैं। खास बात यह है कि इनमें से एक भी फ्लॉप नहीं रही।

Image credits: Social Media
Hindi

7. संदीप रेड्डी वांगा

8 साल से संदीप रेड्डी वांगा फ़िल्में डायरेक्ट कर रहे हैं। उनकी तीन फ़िल्में 'अर्जुन रेड्डी', 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' आ चुकी हैं और तीनों ब्लॉकबस्टर रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

8. अयान मुखर्जी

अयान बतौर डायरेक्टर बीते 16 साल में तीन फ़िल्में 'वेकअप सिड', 'ये जवानी है दीवानी' और 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन :शिवा' दे चुके हैं और इनमें से एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

9. लोकेश कनगराज

लोकेश कनगराज 9 साल से तमिल सिनेमा में डायरेक्शन कर रहे हैं और 6 फ़िल्में 'अवियल', Maanagaram 'कैथी', 'मास्टर', 'विक्रम' और Leo दे चुके, जो सभी हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

10. मारी सेल्वाराज

तमिल फिल्मों के डायरेक्टर मारी सेल्वाराज 7 साल में 4 फ़िल्में Pariyerum Perumal, Karnan, Maamannan, Vaazhai निर्देशित कर चुके और चारों हिट रही हैं।

Image credits: Social Media

पाकिस्तान की 7 सबसे अमीर हीरोइनें, किसके पास है सबसे ज़्यादा दौलत?

इन 5 फिल्मों में नज़र आएंगी रश्मिका मंदाना, 4 तो इसी साल होंगी रिलीज

Loveyapa, Ravi kumar को निगल गई साउथ की यह फिल्म, कमा डाले इतने करोड़

Pics : भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने स्विम वियर में दिखाया परफेक्ट फिगर