शादी के 5 साल के अंदर अलग हुए 6 CELEBS, दो ने 2024 में लिया तलाक
Hindi

शादी के 5 साल के अंदर अलग हुए 6 CELEBS, दो ने 2024 में लिया तलाक

 दलजीत कौर और निखिल पटेल
Hindi

दलजीत कौर और निखिल पटेल

दलजीत कौर और निखिल पटेल शादी के करीब 10 महीने में ही अलग हो गए थे।

Image credits: Social Media
करण सिंह ग्रोवर-जेनिफर विंगेट
Hindi

करण सिंह ग्रोवर-जेनिफर विंगेट

करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट ने शादी के 10 महीने बाद ही तलाक ले लिया था।

Image credits: Social Media
पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा
Hindi

पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा

पुलकित सम्राट ने श्वेता रोहिरा से शादी के 1 साल में ही तलाक ले लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य

सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने शादी के 4 साल बाद ही अलग होने का फैसला लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक शादी के 4 साल में ही अलग हो गए।

Image credits: Social Media
Hindi

जयम रवि और आरती

जयम रवि का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। कुछ साल में ही उनका ब्रेकअप हो गया था।

Image credits: Social Media

एक HIT के लिए तरस रहे 9 स्टार, क्या 2025 में ख़त्म होगा इंतज़ार?

FAT से FIT हुए ये 9 स्टार, किसी ने 55 तो किसी ने घटाया 120 किलो वजन

कौन हैं एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे, जिनकी कार ने ले ली एक मजदूर की जान?

2025 में जनवरी में रिलीज होंगी ये 18 मूवी, 8 एक ही तारीख पर भिड़ेंगी!