Hindi

3 करोड़ बजट, 136 Cr कमाई, अब आ रहा 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म का सीक्वल

Hindi

मलयालम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म प्रेमलु इसी साल 9 फरवरी को रिलीज हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म प्रेमलु के राइटर-डायरेक्टर गिरिश एडी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म प्रेमालु में नसलेन और ममिता बैजू ने लीड रोल प्ले किया है।

Image credits: instagram
Hindi

मलयालम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म प्रेमलु को 3 करोड़ के बजट में बनाया था।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ फिल्म प्रेमलु ने 136 करोड़ का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया।

Image credits: instagram
Hindi

रिपोर्ट्स की मानें फिल्म प्रेमलु ने अपने बजट से 45 गुना कमाई की है।

Image credits: instagram
Hindi

फिल्म प्रेमलु का सीक्वल कन्फर्म हुआ है और यह 2025 में रिलीज होगा।

Image credits: instagram
Hindi

प्रेमलु की सक्सेस के बाद मार्च में इसे हिंदी-तमिल में रिलीज किया गया।

Image credits: instagram

न्यूड होना बाकी है...ब्रालेस हुईं शहनाज़ गिल, Pics देखते ही भड़क उठे लोग

'पैसे रोक प्रोड्यूसर बोला- रोल काट दूंगा', रवि किशन ने बयां किया दर्द

रिलीज से 9 माह पहले ही HIT जान्हवी कपूर की फिल्म, ऐसे बटोरे 247 करोड़!

देश की वह पहली फिल्म, जिसने रिलीज से पहले ही कमा लिए 1000 करोड़