रिलीज से 9 माह पहले ही HIT जान्हवी कपूर की फिल्म, ऐसे बटोरे 247 करोड़!
Entertainment news Apr 20 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'देवरा पार्ट 1' का रिलीज से 9 महीने पहले ही कमाल
जूनियर एनटीआर स्टारर अपकमिंग फिल्म 'देवरा पार्ट 1' रिलीज से 9 महीने पहले ही कमाल दिखा रही है। यह कमाल है फिल्म की कमाई का, जो वायरल हो रही है।
Image credits: Social Media
Hindi
थिएट्रिकल राइट्स से 'देवरा' ने कर ली इतनी कमाई
ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'देवरा' ने इसके थिएट्रिकल राइट्स की बिक्री से तकरीबन 247 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
Image credits: Social Media
Hindi
किसने खरीदे 'देवरा' के हिंदी वर्जन के राइट्स?
बताया जा रहा है कि 'देवरा' के हिंदी वर्जन के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स करन जौहर और अनिल थडानी ने खरीदे हैं और इसके लिए उन्होंने 50 करोड़ रुपए चुकाए हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
'देवरा' के तेलुगु वर्जन के राइट्स इतने में बिके
खबर के मुताबिक़, 'देवरा' के तेलुगु वर्जन के थिएट्रिकल राइट्स 120 करोड़ रुपए में बिके हैं। जबकि तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स की डील 50 करोड़ में हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
ओवरसीज मार्केट के लिए भी 'देवरा' को करोड़ों मिले
रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि ओवरसीज मार्केट में डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स से 27 करोड़ रुपए मिले हैं। अगर भारत और ओवरसीज से मिली रकम को मिला लें तो यह 247 करोड़ रुपए होती है।
Image credits: Social Media
Hindi
जूनियर एनटीआर 'देवरा पार्ट 1' कब रिलीज हो रही है?
'देवरा पार्ट 1' 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की भी अहम् भूमिका है। इस फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है।
Image credits: Social Media
Hindi
दो पार्ट में बन रही अपकमिंग फिल्म 'देवरा'
'देवरा' दो पार्ट में बन रही है। कोरातला शिवा इसके डायरेक्टर हैं और फिल्म में सपोर्टिंग रोल में प्रकाश राज, श्रीकांत, मुरली शर्मा और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।