Hindi

'पैसे रोक प्रोड्यूसर बोला- रोल काट दूंगा', रवि किशन ने बयां किया दर्द

Hindi

दो कारणों से चर्चा में रवि किशन

रवि किशन इन दिनों तीन वजहों से चर्चा में हैं। एक लोकसभा चुनाव और दूसरा अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने उन्हें अपनी 25 साल की बेटी शिनोवा का पिता बताया है।

Image credits: Social Media
Hindi

इधर रवि किशन का किस्सा वायरल

इधर रवि किशन का एक किस्सा भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे एक बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने उनकी फीस खा ली थी और वे कुछ नहीं कर सके थे।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्म 'उधार की जिंदगी' का किस्सा

यह किस्सा फिल्म 'उधार की जिंदगी' का है, जिसमें रवि किशन सपोर्टिंग रोल में थे। जबकि काजोल, जीतेंद्र और मौसमी चटर्जी ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

80 हजार में साइन की थी रवि किशन ने फिल्म

रवि ने यह फिल्म 80 हजार रुपए में साइन की थी। लेकिन शूटिंग पूरी होने के बाद उन्हें सिर्फ 11 हजार रुपए का भुगतान किया गया था। प्रोड्यूसर ने डबिंग के बाद बाकी पेमेंट का वादा किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

रवि किशन बोले- मुझे पैसों की जरूरत थी

सिद्धार्थ कनन के एक इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया था, "उधार की जिंदगी एक फिल्म कर रहा था। मुझे पैसों की जरूरत थी। प्रोड्यूसर ने ककहा आओ, डबिंग पूरी करो और अपना पैसा ले लो।"

Image credits: Social Media
Hindi

डबिंग के बाद हैरान रह गए थे रवि किशन

रवि ने आगे कहा, "मैंने डबिंग पूरी की और मैं बड़ा खुश। मैंने प्रोड्यूसर को कहा- सर वाह क्या फिल्म बनी है। बहुत बड़ी हिट होगी।" इसके बाद रवि ने चेक मांगा तो जवाब मिला- काहे का चेक।"

Image credits: Social Media
Hindi

प्रोड्यूसर ने दी रोल काटने की धमकी

रवि बताते हैं, "प्रोड्यूसर ने कहा-'चेक मांगोगे तो अभी रोल काट दूंगा। जो पिक्चर में दिख रहा है, वो भी काट दूंगा।' मैंने उन्हें रोल ना काटने को कहा। बाइक उठाई और रोते-रोते चला गया।"

Image credits: Social Media
Hindi

रवि किशन बोले- ये सब चीजें भी जरूरी हैं

बकौल रवि, "लेकिन जीवन में ये सब बहुत जरूरी है। ह्यूमिलेशन, धोखे, ठोकरें। नहीं मिलती हैं तो गलत है। ये चीजें आपको पक्का करती हैं और मैं इनको बहुत पॉजिटिवली लेता हूं।"

Image credits: Social Media

रिलीज से 9 माह पहले ही HIT जान्हवी कपूर की फिल्म, ऐसे बटोरे 247 करोड़!

देश की वह पहली फिल्म, जिसने रिलीज से पहले ही कमा लिए 1000 करोड़

बेटी जिसे अपना नहीं रहे रवि किशन...एक्टर ने Pics शेयर कर किया बड़ा दावा

OTT पर सबसे महंगी बिकी 11 फ़िल्में, बॉलीवुड की कोई मूवी टॉप 3 में नहीं