Hindi

हिंदी बेल्ट में साउथ की 10 सबसे कमाऊ मूवी, Pushpa 2 तोड़ेगी वो रिकॉर्ड?

Hindi

हिंदी बेल्ट में खूब रिलीज हो रहीं साउथ इंडियन फ़िल्में

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 : द रूल' से पहले साउथ की तकरीबन 50 फ़िल्में पैन इंडिया रिलीज हो चुकी हैं। जानिए हिंदी बेल्ट में 10 सबसे कमाऊ साउथ इंडियन फिल्मों के बारे में....

Image credits: Social Media
Hindi

10. कांतारा (2022)

यह कन्नड़ फिल्म है, जिसमें ऋषभ शेट्टी की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 79.25 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

9.पुष्पा 1: द राइज (2021)

अल्लू अर्जुन स्टारर इस तेलुगु फिल्म के हिंदी वर्जन ने 108.26 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

8.बाहुबली : द बिगिनिंग (2015)

इस तेलुगु फिल्म में प्रभास की मुख्य भूमिका है। फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई 118.7 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

7.साहो (2019)

प्रभास स्टारर इस तेलुगु फिल्म के बाकी सभी वर्जन फ्लॉप रहे थे। लेकिन यह हिंदी बेल्ट में हिट रही थी। फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई 142.95 करोड़ रुपए हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

6.सलार पार्ट वन : सीजफायर (2023)

इस तेलुगु फिल्म के हीरो प्रभास हैं। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 153.84 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

5. 2.0 (2018)

यह तमिल फिल्म है और इसमें रजनीकांत और अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 189.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

4.RRR (2022)

राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस तेलुगु फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई 274.31 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

3.कल्कि 2898 AD (2024)

यह तेलुगु फिल्म है, जिसमें प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण अहम् रोल में हैं। इसके हिंदी वर्जन की कमाई 294.25 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2.KGF Chapter 2 (2022)

इस कन्नड़ फिल्म में यश ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई 434.70 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1. बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन (2017)

यह तेलुगु फिल्म है, जिसमें प्रभास की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई 510.99 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या 'पुष्पा 2' तोड़ेगी 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड?

'पुष्पा 2' का Buzz वैसा ही बना हुआ है, जैसा 'बाहुबली 2' का था। अब देखना यह है कि हिंदी बेल्ट में कलेक्शन के मामले में यह 'बाहुबली 2' का 7 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।

Image credits: Social Media

दिसंबर की सर्दी में Sofia Ansari ने बढ़ाई गर्मी, बेडरूम से दिए पोज

यहां मिल रहे PUSHPA 2 के सबसे सस्ते टिकट, 4 शहरों में कीमत ₹100 से कम!

देश की 9 सबसे सस्ती फ़िल्में, बजट 1.5 करोड़ से 7 करोड़ तक, कमाई कई गुना!

No Kiss, No Bikini, कौन है यह हीरोइन, जिसने 18 साल तक नहीं तोड़ा ये रूल