Hindi

इन ग्रंथों में मिलेगी Kalki 2898AD की कहानी ! क्या जिंदा है अश्वस्थामा

Hindi

Kalki 2898 AD ने लौटाई थिएटर की रंगत

प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण स्टारर कल्कि 2898 AD 27 जून को रिलीज़ हो गई है।

Image credits: instagram
Hindi

काल्पनिक कहानी को रियलस्टिक बनाने में झोंका सबकुछ

प्रभास की Kalki मूवी 2898 ईस्वी पर बेस्ड है । इसमें एक डायस्टोपियन ( dystopian ) दुनिया दिखाई गई है।

Image credits: instagram
Hindi

कल्कि 2898 AD की स्टोरी कई हिंदू धर्मग्रंथों से इंस्पायर है।

Image credits: instagram
Hindi

भगवान विष्णु के अगले अवतार पर बेस्ड

कल्कि 2898 एडी की स्टोरी "भगवान विष्णु के अगले अवतार (कल्कि ) के इर्द-गिर्द घूमती है।

Image credits: Social Media
Hindi

हिंदू धर्म ग्रंथों पर बेस्ड है कल्कि 2898 एडी

विष्णु पुराण और कई धर्म ग्रंथों में कलयुग के अंत में भगवान विष्णु के अगले अवतार कल्कि का जिक्र मिलता है।

Image credits: instagram
Hindi

भगवान क्लकि के अवतार लेने की कहानी

कल्कि के अवतार के बारे में कहा जाता है कि जब कलयुग में घोर अत्याचार बढ़ जाएगा। आदमी एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाएंगे। तब बुरी ताकतों के खिलाफ भगवान कल्कि अवतार लेंगे।

Image credits: Twitter
Hindi

निरंकुश हो जाएंगे शासक

कल्कि 2898 एडी पृथ्वी के सर्वनाश के बाद की दुनिया में काशी के अस्तित्व रहेगा । ये फिल्म काशी में रहने वाले लोगों को दिखाती है, जिस पर शाश्वत चटर्जी का किरदार शासन कर रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

कल्कि का विलेन चाहता दुनिया पर शासन करना

शाश्वत का कैरेक्टर चाहता है कि दुनिया उसकी मुठ्ठी में रहे, लोग उसके सामने झुकें और उसके प्रति ऑनेस्ट रहें।

Image credits: Social Media
Hindi

दीपिका पादुकोण के गर्भ में पल रहा अवतार

काशी के इस बेरहम शासक को आखरि भनक लग ही जाती है कि उसे सत्ता से बेदखल करने के लिए एक लड़का  जन्म लेने वाला है।

Image credits: Social Media
Hindi

अश्वस्थामा के कैरेक्टर दिखे अमिताभ बच्चन

कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा ( महाभारत काल का चरित्र ) की भूमिका निभाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

अश्वस्थामा बने दीपिका पादुकोण के प्रोटेक्टर

अश्वस्थामा यहां दीपिका पादुकोण को बचाने की कोशिश करते हैं, जो प्रेगनेंट है। ये वही बच्चा है जो लोगों क्रूर शासक से लोगों को मुक्ति दिलाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

भगवान श्रीकृष्ण की कोप का भाजन बना अश्वस्थामा

अश्वस्थामा, महाभारत का सबसे रहस्यमयी किरदार रहा है । पांडवों का वंश खत्म करने  की वजह से भगवान श्रीकृष्ण ने उसे श्राप दिया था । 

Image credits: instagram
Hindi

अस्वस्थामा को मिला कभी नहीं मरने का श्राप

श्रीकृष्ण ने अस्वस्थामा को माथे पर रिसते घाव के साथ अमरता और  पृथ्वी पर भटकते रहने श्राप दिया था । 

Image credits: social media
Hindi

अश्वस्थामा को है कल्कि के अवतार की प्रतीक्षा

महाभारत काल से ही ये किवदंतिया हैं कि अश्वस्थामा चिरकाल तक जीवित और घायल अवस्था में भटकता रहेगा । 

Image credits: social media

Kalki 2898 AD में हैं ये 9 हीरोइनें, जानिए कौन किस रोल में?

Kalki 2898 AD को भारी पड़ सकती हैं ये 7 कमियां, क्या आपने की नोटिस?

Kalki 2898AD में कैमियो, Prabhas के डैडी ने लूटी महफिल,इनको मिली तारीफ

धांसू ओपनिंग वाली 10 फिल्म, Kalki 2898 AD तोड़ पाएगी इन 2 का रिकॉर्ड?