प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण स्टारर कल्कि 2898 AD 27 जून को रिलीज़ हो गई है।
प्रभास की Kalki मूवी 2898 ईस्वी पर बेस्ड है । इसमें एक डायस्टोपियन ( dystopian ) दुनिया दिखाई गई है।
कल्कि 2898 एडी की स्टोरी "भगवान विष्णु के अगले अवतार (कल्कि ) के इर्द-गिर्द घूमती है।
विष्णु पुराण और कई धर्म ग्रंथों में कलयुग के अंत में भगवान विष्णु के अगले अवतार कल्कि का जिक्र मिलता है।
कल्कि के अवतार के बारे में कहा जाता है कि जब कलयुग में घोर अत्याचार बढ़ जाएगा। आदमी एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाएंगे। तब बुरी ताकतों के खिलाफ भगवान कल्कि अवतार लेंगे।
कल्कि 2898 एडी पृथ्वी के सर्वनाश के बाद की दुनिया में काशी के अस्तित्व रहेगा । ये फिल्म काशी में रहने वाले लोगों को दिखाती है, जिस पर शाश्वत चटर्जी का किरदार शासन कर रहा है।
शाश्वत का कैरेक्टर चाहता है कि दुनिया उसकी मुठ्ठी में रहे, लोग उसके सामने झुकें और उसके प्रति ऑनेस्ट रहें।
काशी के इस बेरहम शासक को आखरि भनक लग ही जाती है कि उसे सत्ता से बेदखल करने के लिए एक लड़का जन्म लेने वाला है।
कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा ( महाभारत काल का चरित्र ) की भूमिका निभाई है।
अश्वस्थामा यहां दीपिका पादुकोण को बचाने की कोशिश करते हैं, जो प्रेगनेंट है। ये वही बच्चा है जो लोगों क्रूर शासक से लोगों को मुक्ति दिलाएगा।
अश्वस्थामा, महाभारत का सबसे रहस्यमयी किरदार रहा है । पांडवों का वंश खत्म करने की वजह से भगवान श्रीकृष्ण ने उसे श्राप दिया था ।
श्रीकृष्ण ने अस्वस्थामा को माथे पर रिसते घाव के साथ अमरता और पृथ्वी पर भटकते रहने श्राप दिया था ।
महाभारत काल से ही ये किवदंतिया हैं कि अश्वस्थामा चिरकाल तक जीवित और घायल अवस्था में भटकता रहेगा ।