Hindi

49 साल की वो कुंवारी हीरोइन, जो राहुल गांधी से करना चाहती है शादी!

Hindi

राहुल गांधी की दीवानी अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि वे राहुल गांधी को काफी पसंद करती हैं। वे उन्हें क्यूट और हैंडसैम लगते हैं। उनके मुताबिक़, कभी उन्होंने राहुल गांधी से शादी की बात कही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अमीषा पटेल को याद आया पुराना बयान

अमीषा पटेल करण सिंह छाबड़ा के पॉडकास्ट 'कीन टू नो करण' पर थीं। इस दौरान जब बात शादी की निकली तो उन्हें अपना पुराना बयान याद आया, जब उन्होंने राहुल गांधी से शादी की इच्छा जताई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

जब अमीषा पटेल से पूछा गया शादी पर सवाल

बकौल अमीषा, "जब मैं मैं सिमी ग्रेवाल के शो 'Rendezvous with Simi Garewal' पर थी तो उन्होंने पूछा था कौन-सा नेता आपको क्यूट लगता है, जिससे आप शादी करना चाहेंगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

अमीषा पटेल किस नेता से करना चाहेंगी शादी?

अमीषा ने आगे कहा, "मैंने (सिमी ग्रेवाल को) कहा राहुल गांधी। मैं आज भी इस बात पर कायम हूं। राहुल गांधी बेहद क्यूट, अच्छे पढ़े लिखे, अच्छे दिखने वाले, डायनामिक और अमेजिंग भी हैं।"

Image credits: Social Media
Hindi

भारत के सबसे एलिजिबल बैचलर हैं राहुल गांधी?

अमीषा ने इस दौरान यह भी कहा कि राहुल गांधी देश के सबसे एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। उनके मुताबिक़, खासकर पॉलिटिक्स में राहुल गांधी सबसे एलिजिबल बैचलर हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

49 की उम्र में भी सिंगल क्यों हैं अमीषा पटेल?

अमीषा पटेल 49 की उम्र में भी अनमैरिड हैं। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने एक बातचीत में कहा था कि उन्हें आज तक ऐसा कोई मिला ही नहीं, जिससे वे शादी कर सकें।

Image credits: Social Media

कौन हैं RJ Mahvash, जिन्हें बताया जा रहा क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल की GF

2025 की 8 सबसे महंगी फ़िल्में, 2800 CR+ का दांव, कौन-सी कब होगी रिलीज?

2025 का सबसे बड़ा Clash, 4 फ़िल्में टकराएंगी? इनमें 2 आमिर खान की!

BO पर होगी 'धाएं-धाएं', बवाल काटने आ रहीं डाकुओं पर बनीं ये 4 फ़िल्में!