BO पर होगी 'धाएं-धाएं', बवाल काटने आ रहीं डाकुओं पर बनीं ये 4 फ़िल्में!
बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर डकैतों पर बनी फिल्मों का दौर लौट रहा है। दर्शकों को जल्दी ही ऐसी चार फ़िल्में देखने को मिलेंगी। आइए बताते इन चारों फिल्मों के बारे में...
Entertainment news Jan 09 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
1.डाकू महाराज
रिलीज डेट : 12 जनवरी 2025
यह तेलुगु फिल्म है, जिसका निर्देशन बॉबी कोहली ने किया है। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल की अहम् भूमिका है।
Image credits: Social Media
Hindi
2. आज़ाद
रिलीज डेट : 17 जनवरी 2025
अभिषेक कपूर निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन की मुख्य भूमिका है। फिल्म से अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डेब्यू कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
3.डकैत : द लव स्टोरी
रिलीज डेट : अभी तय नहीं
यह तेलुगु और हिंदी की मोस्ट अवैटेड फिल्मों में से एक है, जिसका निर्देशन शनील देव कर रहे हैं। फिल्म में अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की मुख्य भूमिका होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
4.यश
रिलीज डेट : अभी तय नहीं
अरशद वारसी-प्रतीक गांधी फिल्म में लीड रोल में दिखेंगे। निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की यह मूवी कॉप-डकैत ड्रामा है। अरशद फिल्म में ददुआ डकैत के रोल में दिखेंगे।