Hindi

BO पर होगी 'धाएं-धाएं', बवाल काटने आ रहीं डाकुओं पर बनीं ये 4 फ़िल्में!

बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर डकैतों पर बनी फिल्मों का दौर लौट रहा है। दर्शकों को जल्दी ही ऐसी चार फ़िल्में देखने को मिलेंगी। आइए बताते इन चारों फिल्मों के बारे में...

Hindi

1.डाकू महाराज

रिलीज डेट : 12 जनवरी 2025

यह तेलुगु फिल्म है, जिसका निर्देशन बॉबी कोहली ने किया है। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल की अहम् भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

2. आज़ाद

रिलीज डेट : 17 जनवरी 2025

अभिषेक कपूर निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन की मुख्य भूमिका है। फिल्म से अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी डेब्यू कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

3.डकैत : द लव स्टोरी

रिलीज डेट : अभी तय नहीं

यह तेलुगु और हिंदी की मोस्ट अवैटेड फिल्मों में से एक है, जिसका निर्देशन शनील देव कर रहे हैं। फिल्म में अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की मुख्य भूमिका होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

4.यश

रिलीज डेट : अभी तय नहीं

अरशद वारसी-प्रतीक गांधी फिल्म में लीड रोल में दिखेंगे। निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की यह मूवी कॉप-डकैत ड्रामा है। अरशद फिल्म में ददुआ डकैत के रोल में दिखेंगे।

Image credits: Social Media

7 तरीके, जिनसे करोड़ों खर्च करने वाले मूवी प्रोड्यूसर निकालते हैं लागत!

वो मूवी, जो 7 बार बनी, हर बार ब्लॉकबस्टर, पाकिस्तान तक ने कर डाली कॉपी

इन 10 इंडियन मूवीज ने चीन में की सबसे ज्यादा कमाई, 2 हुईं 700 करोड़ पार

भूकंप पर बनी ये 10 दमदार फिल्में, एक की कहानी तो सच्ची घटना पर बेस्ड