Hindi

कौन हैं RJ Mahvash, जिन्हें बताया जा रहा क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल की GF

Hindi

RJ महवश से जुड़ रहा धनश्री वर्मा के पति का नाम

धनश्री वर्मा और उनके पति क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल की शादी टूटने की बात मीडिया में छाई है। इस बीच RJ महवश लाइमलाइट में आ गई हैं, क्योंकि युजवेन्द्र चहल संग उनका नाम जोड़ा जा रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

RJ महवश ने लिंकअप की ख़बरों का किया खंडन

मीडिया में आई ख़बरों को देख RJ महवश ने इनका खंडन कर दिया है। उन्होंने भड़कते हुए साफ़ लहजे में कहा कि उनका नाम इस मामले में ना घसीटा जाए।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या लिखा आरजे महवश ने अपनी पोस्ट में?

RJ महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बिना नाम लिए धनश्री वर्मा की पीआर टीम को फटकार लगाई है और लिखा है कि वे दूसरों की इमेज चमकाने के लिए अपने नाम का इस्तेमाल नहीं होने देंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

युजवेन्द्र चहल के साथ कैसे जुड़ा RJ महवश का नाम?

दरअसल, दिसंबर 2024 में क्रिसमस पार्टी के दौरान RJ महवश और युजवेन्द्र चहल अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय करते दिखे थे। तस्वीर वायरल हुई तो दोनों के लिंकअप की ख़बरें आने लगीं।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं RJ महवश?

RJ महवश सोशल मीडिया पर फैशन, ट्रेवल और फिटनेस वीडियो बनाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी प्रैंक रील्स भी खूब वायरल होती हैं। कई रेडियो स्टेशंस पर उन्होंने पॉपुलर शो होस्ट किए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

RJ से प्रोड्यूसर बन चुकीं महवश

महवश अब सिर्फ RJ नहीं रहीं, बल्कि वे प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं। उन्होंने जनवरी 2024 में खुलासा किया था कि उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सेक्शन 108' को प्रोड्यूस किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बतौर एक्ट्रेस भी मिली पहली वेब सीरीज

सितम्बर 2024 में यह बात सामने आई थी कि RJ महवश को अमेज़न मिनी टीवी की एक वेब सीरीज में बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया गया है। खुद महविश ने यह जानकारी दी थी।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं RJ महवश

RJ महवश सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 7.87 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

Image credits: Instagram

2025 की 8 सबसे महंगी फ़िल्में, 2800 CR+ का दांव, कौन-सी कब होगी रिलीज?

2025 का सबसे बड़ा Clash, 4 फ़िल्में टकराएंगी? इनमें 2 आमिर खान की!

BO पर होगी 'धाएं-धाएं', बवाल काटने आ रहीं डाकुओं पर बनीं ये 4 फ़िल्में!

7 तरीके, जिनसे करोड़ों खर्च करने वाले मूवी प्रोड्यूसर निकालते हैं लागत!