धनश्री वर्मा और उनके पति क्रिकेटर युजवेन्द्र चहल की शादी टूटने की बात मीडिया में छाई है। इस बीच RJ महवश लाइमलाइट में आ गई हैं, क्योंकि युजवेन्द्र चहल संग उनका नाम जोड़ा जा रहा है।
मीडिया में आई ख़बरों को देख RJ महवश ने इनका खंडन कर दिया है। उन्होंने भड़कते हुए साफ़ लहजे में कहा कि उनका नाम इस मामले में ना घसीटा जाए।
RJ महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बिना नाम लिए धनश्री वर्मा की पीआर टीम को फटकार लगाई है और लिखा है कि वे दूसरों की इमेज चमकाने के लिए अपने नाम का इस्तेमाल नहीं होने देंगी।
दरअसल, दिसंबर 2024 में क्रिसमस पार्टी के दौरान RJ महवश और युजवेन्द्र चहल अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय करते दिखे थे। तस्वीर वायरल हुई तो दोनों के लिंकअप की ख़बरें आने लगीं।
RJ महवश सोशल मीडिया पर फैशन, ट्रेवल और फिटनेस वीडियो बनाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी प्रैंक रील्स भी खूब वायरल होती हैं। कई रेडियो स्टेशंस पर उन्होंने पॉपुलर शो होस्ट किए हैं।
महवश अब सिर्फ RJ नहीं रहीं, बल्कि वे प्रोड्यूसर भी बन चुकी हैं। उन्होंने जनवरी 2024 में खुलासा किया था कि उन्होंने नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सेक्शन 108' को प्रोड्यूस किया है।
सितम्बर 2024 में यह बात सामने आई थी कि RJ महवश को अमेज़न मिनी टीवी की एक वेब सीरीज में बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट किया गया है। खुद महविश ने यह जानकारी दी थी।
RJ महवश सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 7.87 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।