2 फ़रवरी को पूनम पांडे की मौत की खबर सामने आई। लेकिन 24 घंटे तक किसी को यह पता नहीं कि उनकी डेड बॉडी कहां है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पूनम पांडे के घर वालों से संपर्क नहीं हो पा रहा था। सभी के फोन स्विच ऑफ थे और वे कहां थे ? इसकी जानकारी किसी को नहीं थी।
पूनम पांडे की बहन ने एक उनकी मौत की पुष्टि एक बातचीत में की। लेकिन बाद में उससे कोई संपर्क नहीं हो सका। यहां तक कि उसका फोन भी बंद था।
एक हिंदी न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक़, कानपुर के जिस रीजेंसी हॉस्पिटल में पूनम पांडे के इलाज़ का दावा किया गया, वहां से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।
बताया जा रहा था कि रीजेंसी हॉस्पिटल में दो पूनम पांडे का इलाज हुआ, जिनमें से एक 65 और दूसरी 36 साल की है। 36 साल की पूनम शाहजहांपुर की रहने वाली है। दोनों ही ठीक हो गई हैं।
पूनम पांडे चार दिन पहले तक गोवा में घूम रही थीं। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें सुरक्षा गार्ड्स से घिरी एक फिट और खुश देखा जा सकता था।
पूनम पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ब्लैक आउटफिट पहने पार्टी करती दिख रही हैं। वीडियो KRK ने शेयर किया है।
पूनम पांडे के ड्राइवर और बॉडीगार्ड को उनकी मौत की जानकारी नहीं थी। ड्राइवर ने एक बातचीत में कहा कि दो दिन पहले तक वे एकदम ठीक थीं।
खुद को पूनम की मैनेजर बताने वाली निकिता शर्मा ने एक प्रेस नोट जारी किया, जिसमें उनकी सर्वाइकल कैंसर से मौत होना बताया गया। लेकिन यह प्रेस नोट फर्जी निकला।
दरअसल, प्रेस नोट के नीचे जो मोबाइल नंबर लिखा हुआ था, वह पश्चिम बंगाल के किसी शख्स का था। इस शख्स का कहना था कि उसका पूनम पांडे से कोई ताल्लुक नहीं है।
हाल ही में केंद्रीय बजट में 9-14 साल की बच्चियों का सर्वाइकल कैंसर का मुफ्त टीकाकरण का ऐलान हुआ। ऐसे में इस बीमारी से पूनम पांडे की मौत की खबर को अवेयरनेस से जोड़कर देखा जा रहा था।
पूनम का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रही हैं कि 'काफी दिनों से सरप्राइज नहीं दिया, जल्दी ही दूंगी।' इसे देखने के बाद लोग उनकी मौत को पब्लिसिटी स्टंट मान रहे थे।